Women's World Cup: ऋचा घोष क्‍या बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच खेलेंगी? बॉलिंग कोच ने चोट पर दी बड़ी अपडेट

Women's World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग करते समय घोष की अंगुली में चोट लग गई थी और शनिवार को यहां वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में वह अनुपस्थित दिखीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋचा घोष

Story Highlights:

ऋषा घोष को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.

बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच से पहले उन्‍होंने ट्रेनिंग भी नहीं की.

Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम 26 अक्‍टूबर रविवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. इस मैच से पहले भारत के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की चोट पर बड़ी अपडेट दी है. उनका कहना है कि ‘स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग’ टीम घोष पर नजर रख रही है और वर्ल्‍ड कप के लंबे समय को देखते हुए खिलाड़ियों के वर्कलोड को सतर्कता से प्रबंधित किया गया है. 

'बाहर बैठा दूंगा, अगर...', गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को क्‍यों दी चेतावनी?

दो दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग करते समय घोष की अंगुली में चोट लग गई थी और शनिवार को यहां वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में वह अनुपस्थित दिखीं.

कितनी फिट हुई ऋचा?


भारत के ट्रेनिंग सत्र के बाद साल्वी ने यहां मीडिया से कहा कि घोष की फिटनेस की बात करें तो मुझे लगता है कि वह ठीक हैं.‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ टीम इसका ध्यान रख रही है. वे अभी भी चर्चा कर रहे हैं इसलिए मेरे पास इसके बारे में सटीक अपडेट नहीं हैं, लेकिन वह ठीक लग रही हैं. 

ट्रेनिंग सेशन में किस किसने लिया हिस्‍सा?

वैकल्पिक सत्र में कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मांधना शामिल थीं. उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन उमा छेत्री ट्रेनिंग में शामिल थीं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घोष के मैदान छोड़ने के बाद विकेटकीपिंग की थी. ट्रेनिंग करने वाले अन्य खिलाड़ियों में हरफनमौला अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और हरलीन देओल शामिल थीं. देओल को छोड़कर इनमें से कोई भी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेली थीं. 

कुछ प्‍लेयर्स को दिया जा सकता है आराम

साल्वी ने कहा कि जब से हम विश्व कप में आए हैं, हमें पहले से ही पता था कि यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है और कार्यभार के हिसाब से ही योजना बनाई गई थी.  भारतीय टीम 30 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी. ऐसे में इस मैच से पहले ऋचा समेत कुछ प्‍लेयर्स को बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच से आराम दिया जा सकता है, क्‍योंकि टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share