हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में बांग्लादेश के सामने है. टॉस भारत ने जीता और कप्तान हरमनप्रीत ने गेंदबाजी चुनी. इस मुकाबले में भारत ने तीन बदलाव किए हैं. भारतीय विकेटकीपर उमा छेत्री ने वनडे में डेब्यू किया. उन्होंने ऋचा घोष को रिप्लेस किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हो गई थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. घोष के मैदान से बाहर जाने के बाद छेत्री ने ही विकेटकीपिंग की थी.
ADVERTISEMENT
रणजी ट्रॉफी का सबसे छोटा महासंग्राम! 90 ओवर में 32 विकेट और 2 हैट्रिक
क्रांति और स्नेह राणा को भी आराम दिया गया है. राधा यादव और अमनजोत कौर वापस आ गए हैं.
भारतीय महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर जेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, रबैया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर
भारत ने क्यों लिया गेंदबाजी का फैसला?
हरनमप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने के फैसले पर कहा कि आसमान में बादल छाए होने के कारण उन्होंने गेंदबाजी का फैसला लिया.
भारतीय टीम ने लगातार तीन हार के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई. जिस पर हरमनप्रीत ने कहा कि टीम को खुद पर भरोसा था कि वो (तीन हार के बाद) इसे बदल सकते हैं.
सेमीफाइनल में जगह पक्की
भारतीय टीम अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल की चुकी है. भारत सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा. उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए एक अभ्यास मैच की तरह भी है.
भारत और बांग्लेदश का आखिरी लीग स्टेज मैच
भारत और बांग्लादेश दोनों का ही यह आखिरी लीग स्टेज मैच है. भारत जहां छह मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं बांग्लादेश की टीम छह मैचों में एक जीत के साथ 8 टीमों में सबसे आखिरी स्थान पर है.
मिचेल ने इंग्लैंड से छीनी जीत, न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीता पहला वनडे
ADVERTISEMENT










