IND vs ENG: भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ जेमिमा रॉड्रिग्‍स को किया बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

भारतीय टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. जबकि इंग्‍लैंड की टीम चार मैचों में तीन जीत में सात अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

नैट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला

भारत ने एक बदलाव किया.

IND vs ENG: वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में भारत और इंग्‍लैंड की टीम आमने सामने है. इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.इस मैच में भारत ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया और जेमिमा रॉड्रिग्‍स को बाहर कर दिया है. उनकी जगह रेणुका  को शामिल किया गया है. 

स्‍टार्क ने क्‍या 176.5Kph की रफ्तार से रोहित को फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद?

भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): प्रतीका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

इंग्लैंड महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल

पॉइंंट्स टेबल में भारत की पोजीशन

भारतीय टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. जबकि इंग्‍लैंड की टीम चार मैचों में तीन जीत में सात अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है.भारतीय टीम के लिए यह काफी अहम ह‍ै. भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैच गंवा दिए, जिसे उसकी सेमीफाइनल की उम्‍मीदों  को झटका लगा, मगर अभी भी भारत के पास अंतिम चार में पहुंचने का मौका है. उसके लिए अब अपने बाकी बचे तीनों लीग स्‍टेज मैच जीतने जरूरी है.  

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत  और इंग्‍लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 79 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 36 मैच जीते. वही इंग्‍लैंड ने 41 मैच जीते.दो मैच का रिजल्‍ट नहीं निकला.

वीमेंस वर्ल्‍ड कप में भारत और इंग्‍लैंड की टीमें 12 बार आमने सामने हुई, जिसमें भारत ने चार मैच जीते, जबकि इंग्‍लैंड ने आठ मैच में जीत हासिल की. 

जेमिमा रॉड्रिग्‍स का वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन?

जेमिमा रॉड्रिग्‍स चार मैचों में दो बार डक हुई. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो खाता तक नहीं खोल पाई. जबकि पाकिस्‍तान के खिलाफ 32 रन और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन बनाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share