हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम नौ अक्टूबर यानी गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेलेगी. दोनों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ.वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका मैच से पहले हाल बिगड़ गया है. मैच से एक दिन पहले स्टेडियम में आखिरी तैयारियां जोरों पर थीं.
ADVERTISEMENT
एशिया कप में किसके कहने पर टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी मनाया जश्न?वरुण ने खोला राज
भारत की तैयारियों पर असर
दिन की शुरुआत साफ आसमान और तेज धूप में हुई, लेकिन जल्द ही मौसम ने ऐसी करवट ली कि देखते ही देखते आसमान काले बादलों से ढक गया. तेज बारिश होने लगी. ग्राउंड स्टाफ़ ने मौसम को देखते हुए तुरंत पिच और आउटफ़ील्ड दोनों को कवर कर दिया. हालांकि बुधवार को भारत के निर्धारित ट्रेनिंग सेशन से एक घंटा पहले बारिश रुक गई, लेकिन आउटफील्ड के खुले हिस्सों पर पानी जमा हो गया था और आसमान बादलों से ढका रहा, जिससे भारत की तैयारियों पर भी असर पड़ा.
स्टेडियम का हाल सुधारने में लगा ग्राउंड स्टाफ
विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट के पांच मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 9 अक्टूबर को भारत-साउथ अफ्रीका मैच से होगी. बारिश के कारण स्टेडियम का हाल थोड़ा खराब हो गया.ग्राउंड स्टाफ स्टेडियम को आखिरी रूप देते हुए नजर आए. स्टैंड्स, पिच और आसपास सफ़ाई की गई, ताकि टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए सब कुछ साफ-सुथरा दिखे.
विशाखापट्टनम में कितने साल बाद वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा?
विशाखापट्टनम में 1996 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जाएंगे.इस शहर ने इससे पहले कभी वीमेंस वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी नहीं की है.
भारत ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कितने मैच जीते?
भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते. ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 59 रन और दूसरे मैच में पाकिसतान को 88 रन से मात दी थी. टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.
साउथ अफ्रीका ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कितने मैच जीते?
साउथ अफ्रीको को अपने शुरुआती दो मैचों में से एक में हार और एक में जीत मिली. इंग्लैंड के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से गंवा दिया था. इसके बाद अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने वापसी की. साउथ अफ्रीका की टीम 5वें स्थान पर है.
IND vs AUS: 'रोहित शर्मा-विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद लेंगे संन्यास'
ADVERTISEMENT