IND W vs NZ W: हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल की फिफ्टी के दम पर जीता भारत, वर्ल्‍ड कप से पहले न्‍यूजीलैंड को दी चार विकेट से मात

IND W vs NZ W: वर्ल्‍ड कप से पहले वार्म अप मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड पर चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने भारत को 237 रन का लक्ष्य दिया था.

भारतीय टीम ने 40.2 ओवर में लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

भारतीय महिला टीम ने वर्ल्‍ड कप वार्म अप मैच में न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. 30 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप से पहले मिली इस जीत में भारतीय टीम का जोश भी बढ़ा दिया है. भारतीय टीम की इस जीत की असली स्‍टार कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल रहीं, जिन्होंने शानदार फिफ्टी लगाकर टीम को लक्ष्‍य तक पहुंचाया. बारिश बाधित इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 42 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे भारतीय टीम ने 40.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

Ind vs Pak: भारत की संभावित प्‍लेइंग XI, पंड्या पर सस्‍पेंस, बुमराह की वापसी!

न्‍यूजीलैंड के लिए कप्‍तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्‍यादा 54 रन बनाए. उनके अलावा मैडी ग्रीन ने नॉटआउट 49 रन और अमेलिया केर ने 40 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज श्री चरणी ने कमाल कर दिया. उन्‍होंने 9 ओवर में 49 रन पर तीन विकेट लिए. वहीं क्रांति और अरुंधति रेड्डी को दो दो सफलता मिली. प्रतीका रावल ने एक विकेट लिया.

हरमनप्रीत और हरलीन के बीच बड़ी पार्टनरशिप

जवाब में उतरी भारतीय टीम प्रतीका और उमा छेत्री ने भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 54 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि प्रतीका 15 रन बनाकर आउट हो गई. उनके बाद छेत्री के रूप में भारत को 71 रन के स्‍कोर पर दूसरा झटका लगा. उन्‍होंने 38 रन बनाए. इसके बाद हरलीन और हरमनप्रीत ने बल्‍ले से तबाही मचाई. दोनों ने मिलकर भारत के स्‍कोर को 200 पार पहुंचा दिया. हरलीन 74 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुई. उनके बाद ऋचा घोष ने 9 रन बनाए. जेमिमा रॉड्रिग्‍स भी आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

भारत को 230 रन के स्‍कोर पर हरमनप्रीत के रूप में छठा झटका लगा. उन्‍होंने 69 रन बनाए. इसके बाद अमनजोत और दीप्ति मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक लेकर आए. भारतीय टीम 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप का ओपनिंग मैच खेलेगी.

नेपाल ने रचा इतिहास, दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍ट इंडीज को 19 रन से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share