महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में मेजबान भारत और श्रीलंका की टक्कर है. गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में यह मैच है. इसमें श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि टीम की गेंदबाजी पर उन्हें भरोसा है इसी वजह से यह फैसला किया. रात में ओस भी आएगी. वहीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह भी टॉस जीतने पर बॉलिंग करना ही पसंद करती. लेकिन अब बैटिंग का मौका मिला है तो बड़ा स्कोर खड़ा करने का लक्ष्य रहेगा.
ADVERTISEMENT
भारत-श्रीलंका का स्पिन बॉलिंग पर जोर
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप ओपनर मैच में पेस की जगह स्पिन पर जोर दिया. रेणुका ठाकुर और अरुंधति रेड्डी को बाहर रखा गया. क्रांति गोड और अमनजोत के रूप में दो पेसर खिलाए हैं. ये दोनों पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही हैं. वहीं स्पिन विभाग में श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा है. श्रीलंका ने भी दो ही पेसर टीम में रखे हैं. उसके पास बॉलिंग में छह विकल्प हैं जिनमें से चार स्पिन बॉलिंग करते हैं.
भारत और श्रीलंका दोनों महिला वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी कर रहे हैं. कुल 31 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेले जाएंगे जिसमें से 21 भारतीय वेन्यू और 10 श्रीलंका में होंगे.
India Women vs Sri Lanka Women हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 35 वनडे मैच खेले गए हैं और इनमें से 31 भारतीय टीम ने जीते हैं. केवल तीन में ही श्रीलंका को जीत मिली है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला.
भारत की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गोड, स्नेह राणा और श्री चरणी.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
चामरी अटापट्टू (श्रीलंका), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलासूरिया, उदेशिका प्रबोधिनी और इनोका रणावीरा.
ADVERTISEMENT