भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2025 के आखिरी लीग मैच से बुरी खबर है. टीम की धाकड़ बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गई. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गेंद को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश में उनके घुटने व टखने में चोट लगी. इसकी वजह से वह लंगड़ाते हुए बाहर गई. बाद में जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो स्मृति मांधना के साथ प्रतिका रावल की जगह अमनजोत कौर उतरी.
ADVERTISEMENT
प्रतिका को बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान 21वें ओवर में चोट लगी. वह डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रही थी. ओवर की आखिरी गेंद पर खेले गए शॉट को रोकने के लिए उन्होंने दौड़ लगाई और इस दौरान उनका पैर आउटफील्ड में फंस गया. इससे वह बुरी तरह से मैदान पर गिरी और दाएं पैर में चोट आई. इसके बाद फिजियो और टीम की बाकी खिलाड़ियों की मदद से वह उठ सकी. प्रतिका को ले जाने के लिए स्ट्रेचर लाया गया लेकिन वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गई.
इसके बाद प्रतिका ने फिजियो के साथ मैदान से बाहर कुछ देर इंतजार किया लेकिन उनके दर्द में कमी नहीं आई. उन्हें टीम की दो साथियों के कंधों पर हाथ रखकर ड्रेसिंग रूम ले जाया गया. ऐसा लगा कि बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह से सूख नहीं सका था और जहां प्रतिका का पैर पड़ा वहां पर फिसलन थी.
बीसीसीआई ने प्रतिका रावल की चोट पर क्या अपडेट दी
बीसीसीआई ने प्रतिका की चोट पर कहा कि बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान फील्डिंग करते हुए प्रतिका रावल को घुटने और टखने में चोट लगी है. बीसीसीआई मेडिकल टीम उन पर करीबी नज़र बनाए हुए है.
मांधना के साथ प्रतिका रावल की जबरदस्त साझेदारी
रावल ने दिसंबर 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था और तब से उन्होंने मांधना के साथ सफल ओपनिंग जोड़ी बनाई है. दोनों ने पिछले एक साल में काफी बड़ी साझेदारियां की. साथ ही प्रतिका ने अपने 1000 रन भी वनडे में पूरे कर लिए. उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे तेजी से यह मुकाम हासिल किया. ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने उनकी काफी जरूरत रहेगी.
ADVERTISEMENT










