वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बारिश सबसे बड़ी विलेन बनी है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चौथी बार ऐसा हुआ जब बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया. ये मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच था. दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतना चाहती थीं लेकिन बारिश ने इसे खराब कर दिया. पाकिस्तान ने इसी के साथ बिना जीत के अपना सफर खतम किया. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
माइकल क्लार्क का 'विस्फोटक' बयान, सीरीज जीत के बावजूद मंडरा रहा है खतरा
टॉस से पहले बारिश ने दी दस्तक
मैच की शुरुआत से ठीक 10 मिनट पहले अचानक तेज बारिश ने मैदान को तर-बतर कर दिया. ग्राउंड स्टाफ ने तीन घंटे से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की और आसमान कुछ देर के लिए साफ होने पर खेल शुरू हुआ. लेकिन यह खुशी कुछ पल के लिए थी, क्योंकि केवल 4.2 ओवर का खेल ही हो सका. यह इस मैदान पर पिछले छह में से चौथा बारिश से प्रभावित मैच था.
श्रीलंका की रणनीति और युवा चेहरों का मौका
श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी यूनिट पर भरोसा जताया, जिसमें युवा खिलाड़ी देवमी विहांगा को शामिल किया गया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भी दो युवा खिलाड़ियों, एमान फातिमा और डेब्यू करने वाली सईदा आरूब शाह को मौका दिया.
शुरुआती गेंदबाजों मल्की मदारा और सुगंधिका कुमारी ने कसी हुई गेंदबाजी की. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ओमैमा सोहेल और मुनीबा अली केवल एक बाउंड्री और 18 रन ही बना सकीं, इससे पहले कि बारिश ने फिर से खेल रोक दिया.
बेनतीजा रहा मुकाबला, दोनों टीमें निराश
इस बेनतीजा मैच के साथ पाकिस्तान ने विश्व कप में अपना सफर बिना किसी जीत के साथ खत्म किया, लेकिन बारिश की वजह से उन्हें तीन अंक मिले. वहीं, श्रीलंका ने एकमात्र जीत के साथ पांच अंकों के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली. दोनों टीमों के फैंस को उम्मीद थी कि मैच तगड़ा होगा लेकिन अंत में बारिश ने सिर्फ निराश किया.
ADVERTISEMENT










