IND vs AUS: विराट कोहली से भी तेज स्मृति मांधना, वर्ल्ड कप के बीच बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मांधना ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 80 रन की आतिशी पारी खेली. इसके जरिए उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

smriti mandhana

Story Highlights:

स्मृति मांधना ने 112 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए.

स्मृति मांधना ने साल 2025 में 1000 वनडे रन का आंकड़ा भी पूरा किया.

स्मृति मांधना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवें मैच में 50 प्लस स्कोर बनाया.

स्मृति मांधना वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. स्मृति मांधना महिला और पुरुष क्रिकेट में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने में तीसरे नंबर पर आती हैं. उन्होंने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी इस रिकॉर्ड में पछाड़ दिया.

स्मृति मांधना ने बरसाए रिकॉर्ड्स, 50 प्लस स्कोर, ओपनिंग और साझेदारी में कमाल

स्मृति ने 112 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए. उन्होंने महिला क्रिकेट में वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 129 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. मांधना कुल पांचवीं और दूसरी ही भारतीय हैं जिन्होंने महिला क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे किए हैं. भारत की ओर से उनसे पहले मिताली राज ने ऐसा किया था. मांधना ने पारियों के साथ ही गेंदों के लिहाज से भी सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाए. वह इस कीर्तिमान तक 5569 गेंद में पहुंच गई. यहां उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ा जिन्होंने 5000 वनडे रन के लिए 6182 गेंद खेली थी.

महिला वनडे में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाली बल्लेबाज

नाम टीम पारी साल
स्मृति मांधना भारत 112 2025
स्टेफनी टेलर वेस्ट इंडीज 129 2021
सूजी बेट्स न्यूजीलैंड 136 2022
मिताली राज भारत 144 2015
शार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 156 2013

बाबर-अमला से पीछे स्मृति मांधना

 

महिला और पुरुष क्रिकेट दोनों को मिला लिया जाए तो सबसे तेज 5000 वनडे रन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम (97) के नाम है. उनके बाद साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (101) आते हैं. इन दोनों के बाद मांधना का नाम है.

सबसे तेजी से 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

नाम टीम पारी साल
बाबर आजम पाकिस्तान 97 2023
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 101 2015
स्मृति मांधना भारत 112 2025
विवियन रिचर्ड्स वेस्ट इंडीज 114 1987
विराट कोहली भारत 114 2013
शे होप वेस्ट इंडीज 114 2023

मांधना एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज

 

मांधना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 गेंद में 80 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने नौ चौके व तीन छक्के लगाए. इस पारी के दौरान मांधना एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई. साल 2025 में वह 18 पारियों में 1062 रन बना चुकी हैं. मांधना ने लगातार पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 प्लस का स्कोर बनाया.

कुलदीप यादव ने 18 महीने बाद टेस्ट खेलने और 5 विकेट लेने पर कही दिल की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share