स्मृति मांधना ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्होंने 66 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेली और कई कमाल के रिकॉर्ड्स बनाए. स्मृति मांधना ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारत को एक बड़े स्कोर की राह पर डाल दिया. इस बीच उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए. साथ ही एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई.
ADVERTISEMENT
स्मृति मांधना ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के दौरान बनाया विस्मयकारी वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्मृति मांधना ने 112 वनडे पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए. उन्होंने वेस्ट इंडीज के स्टेफनी टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 129 पारियों में ऐसा किया था. मांधना दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 5000 रन बनाए. उनसे पहले ऐसा मिताली राज ने किया था. उनके नाम महिला वनडे में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी है. अभी तक केवल पांच ही बल्लेबाज महिला क्रिकेट में 5000 वनडे रन बना सकी हैं.
मांधना सबसे कम उम्र में 5000 वनडे रन बनाने वाली बल्लेबाज
मांधना सबसे तेजी से 5000 वनडे रन बनाने के अलावा ही सबसे कम उम्र में यह कमाल करने वाली बल्लेबाज भी बन गई. उन्होंने 29 साल की उम्र में यह करिश्मा किया. मांधना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवें वनडे में 50 प्लस स्कोर बनाया. 80 रन की पारी से पहले उन्होंने 125, 117, 58 और 105 रन बनाए थे.
मांधना ने प्रतिका के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मांधना ने प्रतिका के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रन की साझेदारी की. यह महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सर्वोच्च ओपनिंग का रिकॉर्ड है. मांधना-प्रतिका ने इंग्लैंड की ई बेकवेल और डी थॉमस को पछाड़ा जिन्होंने 101 रन जोड़े थे.
मांधना-प्रतिका का पार्टनरशिप रिकॉर्ड
वहीं भारत की ओर से महिला वनडे में किसी भी विकेट के लिए मांधना-प्रतिका ने छठी बार शतकीय साझेदारी की. उनसे आगे बस मिताली राज और पूनम राउत ही हैं जिन्होंने सात बार ऐसा किया था. मांधना और प्रतिका एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई. दोनों ने साल 2025 में चार बार ऐसा किया. इससे उन्होंने 2015 में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और रेचल प्रीस्ट के चार शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को बराबर किया. वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा कीटली के नाम है जिन्होंने पांच बार ऐसा किया था.
ऑस्ट्रेलिया के सामने मांधना का जवाब नहीं
मांधना ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 प्लस स्कोर बनाया. यह भारत की ओर से सर्वाधिक है. मांधना ने मिताली को पछाड़ा जिन्होंने नौ बार 50 प्लस पारियां ऑस्ट्रेलिया के सामने खेली. मांधना ने घर पर वनडे मैचों में 22वी बार 50 प्लस स्कोर बनाया. इससे वह मिताली के बराबर आई. फर्क यह है कि मांधना ने महज 53 पारियों में ऐसा किया तो मिताली ने 80 पारियां खेली थी.
IND vs WI: वेस्ट इंडीज का बल्लेबाज फिफ्टी ठोककर घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से बचा
ADVERTISEMENT