टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप जीतने पर जेमिमा के साथ गाना गाकर जश्‍न मनाएंगे सुनील गावस्‍कर, भारतीय दिग्‍गज ने किया वादा

सुनील गावस्‍कर भारत के खिताब जीतने पर जेमिमा रॉड्रिग्‍स के साथ गाना गाकर जीत का जश्‍न मनाना चाहते हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सुनील गावस्‍कर और जेमिमा रॉड्रिग्‍स

Story Highlights:

भारत वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंच गया है.

भारत के खिताब जीतने पर सुनील गावस्‍कर का खास जश्‍न बनाने का प्‍लान.

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत को सेमीफाइनल में जीत दिलाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स के लिए दिल छू लेने वाला जश्न मनाने का प्लान बनाया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर भारत नवी मुंबई में वीमंस वर्ल्‍ड कप के फ़ाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो वह जेमिमा के साथ गिटार पर गाना गाना पसंद करेंगे.

Women's World Cup: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत क्यों है हैरतअंगेज?

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो वह और मैं,अगर उसे कोई आपत्ति नहीं है तो साथ मिलकर गाना गाएंगे. वह अपना गिटार लेगी और मैं भी साथ गाऊंगा.

पहले भी साथ गा चुके हैं जेमिमा और गावस्‍कर

गावस्कर ने आगे कहा कि हमने कुछ साल पहले बीसीसीआई के अवॉर्ड सेरेमनी में ऐसा किया था. वहां एक बैंड बज रहा था और हमने भी उसमें शामिल होने का फैसला किया.वह गिटार पर थीं और मैंने अपनी आवाज में गाना गाया. लेकिन अगर भारत जीतता है तो मैं इसे फिर से करना पसंद करूंगा.अगर वह एक उम्रदराज व्यक्ति के साथ गाना गाने में खुश हैं तो मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं.

जेमिमा के करियर की सबसे बड़ी पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जेमिमा ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्‍होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाकर भारत को रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य हासिल करने में मदद की. 339 रनों का पीछा करते हुए भारत ने नौ गेंद पहले पांच विकेट से जीत हासिल कर ली. यह वीमंस वनडे इतिहास में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य का पीछा है.

हरमनप्रीत के साथ बड़ी पारी

कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की पार्टनरशिप ने मैच का रुख पलट दिया. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्‍ड कप में 15 मैचों का अपराजेय क्रम तोड़ दिया और रविवार को नवी मुंबई में होने वाले फाइनल में भारत की जगह पक्की हो गई, जहां खिताब के लिए साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा. फाइनल में जब भारत साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा तो दुनिया को एक नया चैंपियन मिलेगा. भारत को जीत दिलाने के बाद जेमिमा अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई और मैदान पर फूट फूटकर रोने लगी. कप्‍तान हरमनप्रीत कौर की आंखों से भी आंसू निकल गए.

रॉड्रिग्‍स का मेंटल हेल्‍थ से जंग को लेकर खुलासा, कहा- मम्‍मी को फोन करके...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share