Women's World Cup: सूजी बेट्स ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पहली बार इस मुकाम पर पहुंची कोई महिला क्रिकेटर, 19 साल में तय किया सफर

सूजी बेट्स ने साल 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और 19 साल के सफर में उन्‍होंने 350 इंटरनेशनल मैच खेले.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूजी बेट्स

Story Highlights:

सूजी बेट्स सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली महिला क्रिकेट बन गई है.

उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 350 मैच खेले.

Women's World Cup: न्यूज़ीलैंड की क्रिकेटर सूजी बेट्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीमेंस वर्ल्‍ड कप के मैच में इतिहास रच दिया. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक बेट्स महिला क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्‍हें  इस सफर को तय करने में 19 साल लग गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला बेट्स के दो दशक के करियर का 350वां इंटरनेशनल मैच है और वह 350 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली  महिला क्रिकेटर बन गई है. बेट्स के नाम 173 वनडे मैचों में 5896 रन है, जबकि 177 टी20 मैचों में 4716 रन है.


बेट्स के 5896 वनडे रन मिताली राज (7805) और चार्लोट एडवर्ड्स (5992) के बाद तीसरे सबसे ज़्यादा रन हैं. बेट्स ने 13 वनडे शतक बनाए हैं, जो सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के मामले में स्मृति मांधना के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं और मेग लैनिंग (15 शतक) से पीछे हैं. 

सूजी बेट्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्‍यू किया था?

सूजी बेट्स ने मार्च 2006 में भारत के खिलाफ टेस्‍ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.


महिला क्रिकेट में 300 से ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी कौन हैं?

सूजी बेट्स, हरमनप्रीत कौर, एलिस पैरी, मिताली राज, चार्लोट एड्वर्ड्स, डेनी व्‍याट और सोफी डिवाइन 300 या उससे ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच खेलजने वाली खिलाड़ी हैं. 

वर्ल्‍ड कप 2025 में न्‍यूजीलैंड ने अपना पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेला था?

वर्ल्‍ड कप 2025 में न्‍यूजीलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया था. जहां उसे 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था.


साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्‍ड कप 2025 में अपना पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेली थी?

वर्ल्‍ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका अपना पहला मैच इंग्‍लैंड के खिलाफ खेली थी, जहां उसे एकतरफा मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्‍लैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था.


साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड पॉइंट टेबल में किस पोजीशन पर है?

एक दूसरे के खिलाफ मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी 8वें स्‍थान पर है. वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से एक पायदान ऊपर 9वें स्‍थान पर है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share