Women's World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का किससे मुकाबला होगा, उस फैसला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 25 अक्टूबर को होने वाले मैच से होगा. आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को सात-सात मैच खेलने हैं और पॉइंट टेबल में टॉप चार वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी. जहां पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम का सामना चौथे नंबर और दूसरे नंबर वाली टीम का सामना तीसरे स्थान वाली टीम से होगा.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, मैक्सवेल की वापसी
क्या पॉइंट टेबल में टीम इंडिया की पोजीशन बदल सकती है?
भारतीय टीम के छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ कुल छह अंक है और वह अपना आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाप खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा आठ अंक तक पहुंच सकती है. आठ अंक के बावजूद वह चौथे नंबर पर ही रहेगी, क्योंकि इंग्लैंड छह मैचों में पहले ही 9 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.यानी सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पॉइंट टेबल की टॉपर टीम से होगा, जहां अभी छह मैचों में पांच जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया मौजूद है, मगर भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम से हो सकता है.
किस मैच से होगा टॉपर का फैसला?
ग्रुप टॉपर का फैसला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच से होगा. ऑस्ट्रेलिया जहां 11 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम छह मैचों में पांच जीत और एक हार से 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. ऐसे में जब दोनों टीमें आमने सामने होगी तो दोनों की कोशिश टॉप पर रहने हुए अपने लीग स्टेज को खत्म करने की होगी. अगर ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो 13 पॉइंट के साथ वह लीग में टॉप पर बना रहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका को टॉप करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा, जिससे उसके कुल 12 पॉइंट हो जाएंगे. यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मुकाबला की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में भारत होगा.
वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 29 और 30 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT










