भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्‍स की सालभर पहले क्‍यों रद्द हो गई थी मेंबरशिप? पिता से जुड़ा है पूरा मामला

ठीक सालभर पहले जेमिमा रॉड्रिग्‍स मेंबरशिप कैंसल होने के कारण चर्चा में थी और अब वह भारत को फाइनल में पहुंचाने के कारण चर्चा में हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जेमिमा रॉड्रिग्‍स

Story Highlights:

जेमिमा रॉड्रिग्‍स की पिछले साल खार जिमखाना ने मेंबरशिप कैंसल कर दी थी.

जेमिमा के पिता पर क्‍लब परिसर में धार्मिक समारोहों कराने का आरोप था.

जेमिमा रॉड्रिग्‍स ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नॉटआउट 127 रन की पारी जेमिमा पूरे देश में छा गई. जेमिमा के लिए यह काफी इमोशनल पल है, क्‍योंकि यह वही महीना है, जब एक साल उनकी मेंबरशिप को रद्द कर दिया गया था. पिछले साल अक्‍टूबर में मुंबई के खार जिमखाना एक अप्रत्याशित विवाद के कारण भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स की मानद सदस्यता रद्द कर दी थी.

Women's World Cup: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत क्यों है हैरतअंगेज?

दरअसल जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स के खिलाफ कथित तौर पर अनऑथराइज्ड धार्मिक समारोहों के आयोजन के लिए क्लब परिसर का इस्तेमाल करने का आरोप था. यह मुद्दा कथित तौर पर 20 अक्टूबर 2024 को हुई जनरल एनुअल मीटिंग के दौरान उठा था. जब कई सदस्यों ने क्लब के अध्यक्षीय हॉल में आयोजित कई कार्यक्रमों पर आपत्ति जताई. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इवान रॉड्रिग्स ने ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज़ के बैनर से 18 महीनों में 35 ऐसे समारोह आयोजित किए थे, जिनके बारे में सदस्यों का दावा था कि वे धर्मांतरण गतिविधियों से जुड़े थे.

जिमखाना के सख्त नियम

खार जिमखाना के परिसरों के उपयोग के लिए सख्त नियम हैं. इसके संविधान के नियम 4A में परिसर में किसी भी तरह की धार्मिक या राजनीतिक गतिविधि पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध है. जिसके बाद रॉड्रिग्स को 2023 में तीन साल के लिए मानद सदस्यता प्रदान की जानी थी, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए उसे रद्द कर दिया गया था.

करियर की सबसे बड़ी पारी

अब उस विवाद के एक साल बाद जेमिमा अपने दम पर भारत को फाइनल में पहुंचाने के लिए चर्चा में हैं. रॉड्रिग्‍स की पारी की बदौलत ही भारत ने 339 रन का रिकॉर्डतोड़ लक्ष्‍य हासिल किया. यह जेमिमा के करियर की सबसे बड़ी पारी भी है.

हरमनप्रीत के साथ बड़ी पार्टनरशिप

भारत ने 339 रन का लक्ष्‍य 48.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल किया. जेमिमा ने कप्‍तान हरमनप्रीत कौर के साथ 156 गेंदों में 167 रन की पार्टनरशिप की थी और इस जीत की कहानी लिखी. अब फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा.

रॉड्रिग्‍स का मेंटल हेल्‍थ से जंग को लेकर खुलासा, कहा- मम्‍मी को फोन करके...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share