Women World Cup: 2 रन और 7 गेंद में 5 विकेट गंवाकर हारा बांग्लादेश, जानिए नतीजे का टीम इंडिया की सेमीफाइनल उम्मीदों पर क्या असर पड़ा

Women World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं और उसे दो ही जीत मिली है. वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जा चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana

भारतीय टीम के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह (Photo: AP)

Story Highlights:

श्रीलंका ने सात रन से जीत हासिल कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल में बस एक स्थान बचा है.

भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल की लड़ाई है.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 21 मैच अभी तक हो चुके हैं. सबसे ताजा मुकाबला 20 अक्तूबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ जिसमें सात रन के मामूली अंतर से श्रीलंकाई टीम विजेता बनी. बांग्लादेश एक समय जीत के करीब था लेकिन उसने आखिरी दो ओवर में 12 रन बनाने का मौका गंवाया और पांच विकेट खोए. इससे मैच उसके हाथ से निकल गया. इस नतीजे के साथ बांग्लादेश आधिकारिक रूप से महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.

मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान ODI कप्तानी से छुट्टी, इस खिलाड़ी को सौंपा जिम्मा

महिला वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल के चार में से तीन स्थान भर चुके हैं.  इनके लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई किया. अब एक स्थान खाली है और इसके लिए भारत, न्यूजीलैंड के बीच टक्कर है. श्रीलंका भी सेमीफाइनल रेस में है लेकिन उसे बड़ी जीत चाहिए होगी. उसका आखिरी मैच बचा है जो पाकिस्तान के साथ है. अब जान लेते हैं कि श्रीलंका-बांग्लादेश मैच के नतीजे का भारतीय टीम की संभावनाओं पर किस तरह का असर पड़ा.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी

 

भारतीय टीम अभी महिला वर्ल्ड कप 2025 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उसके पांच मैच में दो जीत और तीन हार से चार अंक है. लेकिन वह नेट रन रेट में तीसरी सबसे बेहतर टीम है. टीम इंडिया की नेट रन रेट 0.526 की है. इस वजह से वह सेमीफाइनल में जाने के बहुत करीब है. अगर वह अपने अगले मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश  को हरा देती है तो अंतिम-4 में चली जाएगी.

भारत को सेमीफाइनल रेस में किस टीम से मिल रही चुनौती

 

न्यूजीलैंड के पास भी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बची है. वह पांच मैच में एक जीत और दो हार के साथ चार अंक लेकर पांचवें पायदान पर है. उसकी नेट रन रेट -0.245 की है. उसे अब भारत और इंग्लैंड से खेलना है. एक भी हार उसे बाहर कर देगी. दिलचस्प बात है कि भारत और न्यूजीलैंड को लीग स्टेज का अपना-अपना आखिरी मैच एक ही दिन खेलना है.

SL vs BAN: 7 गेंद में गिरे 5 विकेट, बांग्लादेश हारा जीती हुई बाजी, श्रीलंका जीता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share