इंग्लैंड में ही क्यों होता है WTC फाइनल? रोहित ने उठाए सवाल तो ICC का आया शेड्यूल, लॉर्ड्स में खेला जाएगा 2025 का फाइनल

रोहित शर्मा ने ये सवाल उठाया है कि इंग्लैंड में ही क्यो WṬC का फाइनल होता है. लेकिन आईसीसी ने अगले साइकिल का फाइनल भी इंग्लैंड में ही फिक्स कर दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल गंवा चुकी है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने दी ओवल के मैदान पर 209 रन से धूल चटा दिया. भारत के सामने 444 रन का टारगेट था लेकिन आखिरी दिन 70 रन के भीतर 7 विकेट गंवाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारत की टीम सिर्फ 234 रन ही बना पाई. ऐसे में अब टीम इंडिया, मैनेजमेंट, कप्तान और कोच सभी पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या आखिर टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा कभी खत्म कर पाएगी. लेकिन इन सबके बीच अब रोहित शर्मा के बयान की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है.

 

रोहित का बयान वायरल

 

मैच गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने आईसीसी और WTC फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया. रोहित ने कहा कि, मैं भी बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स के पक्ष में हूं लेकिन क्या उसके लिए समय है. इस तरह के बड़े मैच में दोनों टीमों को उचित मौके मिलने चाहिये. तीन मैचों की सीरीज बेहतर होगी लेकिन उसके लिए विंडो तलाशनी होगी. लेकिन मैं ऐसा चाहूंगा. दो साल की मेहनत के बाद आपको बस एक ही मौका मिलता है. टेस्ट क्रिकेट की लय अचानक हासिल नहीं की जा सकती. अगले चक्र में अगर संभव हो तो बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स ही होना चाहिए.’

 

रोहित ने आगे कहा कि, इंग्लैंड में ही क्यों WTC का फाइनल होना चाहिए. इसे फरवरी और मार्च में भी खेला जा सकता है. लेकिन इसके तुरंत बाद ही आईसीसी ने रोहित को बड़ा झटका दिया और अगले साइकिल का शेड्यूल जारी कर दिया. यानी की WTC का अगला फाइनल भी इंग्लैंड में ही होगा.

 

WTC साइकिल 2023-25 का नया शेड्यूल

 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकिल की शुरुआत जून 2023 से होगी जहां एशेज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में इस साइकिल का अंत जून 2025 में होगा. यानी की कुल 27 सीरीज और 68 मुकाबले WTC 2023-25 साइकिल में होंगे. जो दो टीमें टॉप करेंगी वो लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेलेंगी. सभी 9 टीमें 6 सीरीज खेलेंगी जिसमें 3 होम और 3 अवे होंगी. हर सीरीज में 2 से 5 मैच होंगे. बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर है और उसे अगले साइकिल की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करनी है. 
 

ये भी पढ़ें:

Rohit Captaincy: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया गंवा चुकी है दो ICC ट्रॉफी, क्या हिटमैन सिर्फ IPL के कप्तान हैं?

WTC Final: रोहित के 3 मैचों की सीरीज वाले बयान पर भड़के गावस्कर, कहा- बहानेबाजी है सब, 'भारत में होता फाइनल तो दो दिन में जीत जाते'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share