WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 चक्र में किसने ठोके सबसे अधिक रन, 19 वें स्थान पर ये भारतीय

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन की समाप्ति के बाद अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. जहां पर टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का फाइनल माना जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला 7 जून से खेला जाना है. 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल जीतने के बाद रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेलना है और इससे पहले एक आंकड़े ने टीम इंडिया की पोल खोल दी है.

 

बलेबाजी बनी चिंता का विषय


दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र 2021 से 2023 तक की बात करें तो टीम इंडिया ने भले ही फाइनल में जगह बना डाली है. मगर उनका कोई भी बल्लेबाज बहुत अधिक रन नहीं बरसा सका है. आलम तो यह है कि डब्ल्यूटीसी 2021-23 चक्र में सबसे अधिक रन बरसाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट तक में भी एक भारतीय नहीं है. भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही टॉप-20 में 19वें पायदान पर काबिज है. जबकि उनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप-20 में नजर नहीं आ रहा है.

 

किस स्थान पर हैं कोहली और पुजारा?


पुजारा की बात करें तो डब्ल्यूटीसी 2021-23 चक्र में 16 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 32.85 की औसत के साथ 887 रन निकले हैं. जबकि तीन बार वाह नॉट आउट रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 2107 गेंदों का सामना किया है. पुजारा के बाद 22वें स्थान पर विराट कोहली का नाम शामिल हैं. जिन्होंने 16 मैचों में सिर्फ 869 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा टॉप पर 22 मैचों में 53.19 की दमदार औसत से 8 शतक के साथ 1915 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे हैं. जबकि उसके बाद 16 मैचों में 1608 रन से ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और नंबर तीन पर पाकिस्तान के बाबर आजम शामिल हैं. जिन्होंने 14 मैचों में 1527 रन बनाए हैं.


इस तरह बल्लेबाजी के आंकड़े देखने के बाद टीम इंडिया के सामने सात जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खुद की बल्लेबाजी को साबित करने की मजबूत चुनौती होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा की फॉर्म को देखकर टीम इंडिया के गेंदबाजों को उन्हें रोकने का प्लान भी बनाना होगा. पिछली बार साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये बड़ा मुकाबला जीतना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 : कोच ने खिलाड़ी बनकर गेंदबाजों को कूटा, 37 साल की उम्र में 7 छक्के-12 चौके से ठोके 113 रन, देखें Video

IPL 2023: 16वें सीजन ने बदल डाली चेन्नई के इस बल्लेबाज की जिंदगी, कहा- ‘हमें धोनी की जरूरत है’
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share