इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (Ind vs Aus WTC Final) मुकाबला खेला जाना है. इस खिताबी जंग से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के सभी दिग्गजों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने माना कि विराट कोहली का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि वह हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाते हैं और उन्हें हमारे सामने बल्लेबाजी करना काफी पसंद है.
ADVERTISEMENT
कोहली को रास आएगा ओवल
विराट कोहली इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 सीजन में खेले गए 14 मैचों में दो शतक से 639 रन ठोके हैं. जिसके बाद अब कोहली से इंग्लैंड के मैदान में भी भारतीय फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने आते ही विराट कोहली जोश में आ जाते हैं. उन्हें हमारे खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद रास आता है. आंकड़े इस बात को साबित भी करते हैं और वह कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. मेरे विचार से ओवल के मैदान में काफी बाउंस मिलेगा और कोहली को इसमें बल्लेबाज करना पसंद आएगा."
चैपल ने आगे कहा, "अगर पिच सूखी रही और मौसम साफ रहेगा तब इंग्लैंड में ओवल की विकेट ऑस्ट्रेलिया जैसा ही काम करेगी. जिससे ये पिच कोहली की बल्लेबाजी को काफी सूट करेगी. कोहली अगर मानसिक रूप से स्विच ऑन रहते हैं तो फिर वह मैच में अकेले काफी बड़ा फर्क साबित कर सकते हैं."
वहीं कोहली को लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह एक सुपरस्टार खिलाड़ी हैं और हेमशा हमारे खिलाफ रन बनाते हैं. उम्मीद है कि इस सप्ताह हम उन्हें शांत रख सकेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक जड़ चुके हैं कोहली
कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक वह 24 टेस्ट मैचों में 48.26 की औसत से 1979 रन बना चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने आठ शतक तो पांच अर्धशतक जमाए हैं. यही कारण है कि कोहली के चलते ऑस्ट्रेलियाई खेमे पर उनका डर अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें :-