IND vs AUS: ' रोहित फेयरवेल मैच था तो फोटो...', एडिलेड में 73 रन की पारी के बाद हिटमैन को गंभीर ने क्‍या कहा? Video हुआ वायरल

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा होने लगी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने एडिलेड वनडे में 73 रन की पारी खेली.

गंभीर ने रोहित को तस्‍वीर लगाने के लिए कहा.

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में 73 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया. जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मौके का फायदा उठाया और उनके रिटायरमेंट  की चर्चाा को लेकर मजाक किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया की सेमीफाइनल में किससे होगी टक्‍कर? इस मैच से होगा फैसला

गंभीर ने लिए मजे

वायरल वीडियो में गंभीर टीम होटल जाते हुए रोहित के साथ मजाक करते हुए दिखाई दिए. वे रोहित को संभावित विदाई मैच के बारे में चिढ़ाते हुए और उनसे एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहते हुए नजर आए. वीडियो में गंभीर कह रहे हैं कि रोहित सबको लग रहा था कि आज विदाई मैच था,एक फोटो तो लगा दो.

संन्‍यास को लेकर चर्चा

हर कोई गंभीर का यह अंदाज पसंद कर रहा है. खासकर एडिलेड में रोहित की शानदार 73 रनों की पारी के बाद, जिसने पर्थ वनडे में उनके आठ रन बनाने के बाद बढ़ रही संन्यास की अटकलों को कम कर दिया. 

रोहित की कमाल की पारी

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद रोहित ने दूसरे मैच में कमाल की पारी खेली.ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ों के लिए मूवमेंट और उछाल वाली पिच पर उन्होंने पारी को संभाला और 97 गेंदों पर 73 रन बनाए. उन्होंने 74 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो 2015 के बाद से उनका सबसे धीमा वनडे अर्धशतक है. रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 118 रनों की अहम साझेदारी की. 

रोहित के नाम बड़ी उपलब्धि

रोहित की इस पारी ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जमीं पर 1,000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. 

भारत को मिली हार

रोहित की पारी 30वें ओवर में मिचेल स्टार्क की एक शॉर्ट गेंद पर गलत टाइमिंग से शॉट खेलने के कारण समाप्त हुई. रोहित और अय्यर की मज़बूत साझेदारी के बावजूद भारत ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने से नहीं रोक सका, क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कॉनॉली के बीच हुई मज़बूत साझेदारी ने दो विकेट से जीत हासिल कर मेज़बान टीम को सीरीज़ पर कब्ज़ा दिला दिया. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share