IND vs AUS: कुलदीप यादव की वापसी, भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

IND vs AUS: सिडनी वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया. भारत ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और मिचेल मार्श

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे

कुलदीप यादव की वापसी.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम तीसरे और आखिरी वनडे में सिडनी के ग्राउंड में आमने सामने है. टॉस ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता और कप्‍तान मिचेल मार्श ने पहले बैटिंग चुनी. ऑस्‍ट्रेलिया ने प्‍लेइंंग इलेवन में एक बदलाव किया. वहीं भारत ने दो बदलाव किए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में नाथन एलिस जेवियर बार्टलेट की जगह वापस आए हैं. वहीं टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्‍णा के रूप में हुई है. वो अर्शदीप सिंह और नितिश कुमार रेड्डी की जगह टीम में आए.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा


ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

शुभमन गिल ने क्‍या कहा?

भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस के वक्‍त कहा कि कुल स्कोर का लक्ष्य रखें और फिर उसे हासिल करने की कोशिश करें. मुझे लगता है कि हमें वो मिल गया जो हम चाहते थे. पिछले मैच में हमारे पास भरपूर रन थे और कुछ मौके भी आए, जिनका हम फायदा नहीं उठा पाए. क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है, आपको अपने मौके भुनाने ही होते हैं. लगभग 40वें ओवर तक खेल बराबरी पर चल रहा था.आखिर में उन्होंने अच्छा खेला. उम्मीद है कि यह मैच हमारे लिए अच्छा रहेगा.

क्‍लीन स्‍वीप से बचने की कोशिश


शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम पहले ही इस सीरीज को गंवा चुकी है. पर्थ और एडिलेड में मिली हार से भारत का सीरीज जीतने का सपना टूट गया. अब भारतीय टीम की नजर क्‍लीन स्‍वीप से बचने की है.

ऑस्‍ट्रेलिया ने बदला था स्‍क्‍वॉड

ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच से पहले अपने वनडे स्‍क्‍वॉड में बीते दिन बड़े बदलाव किए थे. 25 साल के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को पहली बार इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया. वहीं मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम से रिलीज कर दिया.मैथ्यू कुहनेमन को टीम में वापस शामिल किया गया. 


ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को पहले और दूसरे वनडे में कितने अंतर से हराया?


ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज का पहला वनडे सात विकेट और दूसरा वनडे दो विकेट से जीता.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share