लाइवIND vs AUS, 5th T20I, Highlights: भारत का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्‍जा, 5वां मैच बारिश की भेंट चढ़ा

IND vs AUS, 5th t20i Highlights : बारिश के कारण 5वां टी20 मैच रद्द होने से पहले भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

बारिश के कारण पिच को कवर किया गया

IND vs AUS, 5th t20i Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्‍बेन टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. 5वें टी20 मैच को भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने 2-1 से टी20 सीरीज जीत ली है. दरअसल 4.5 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा था, जिसके बाद बारिश और तेज होती गई और काफी इंतजार के बाद अधिकारियों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. 
टॉस हारकर भारत की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी और बारिश के खलल तक बिना किसी  नुकसान के 52 रन बना लिए. अभिषेक शर्मा 23 रन और शुभमन गिल 29 रन पर नॉटआउट रहे.

ऑस्ट्रेलिया vs भारत
पांचवां टी-20, द गाबा, ब्रिस्बेन

लाइव ब्लॉग खत्म

  • 04:28 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: 5वां टी20 धुला, भारत ने जीती सीरीज

    बारिश की काफी आंख मिचौली के बाद 5वें टी20 मैच को रद्द कर दिया गया. इसी के साथ भारत ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 21 से अपने नाम कर ली है.  भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरी बार टी20 सीरीज जीती. इस सीरीज का पहला और आखिरी मैच बारिश के कारण धुला. 

  • 03:11 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: धीरे हुई बारिश

    बारिश हल्‍की हो गई है, मगर इसके बाद ज्‍यादा बारिश का पूर्वानुमान है. बिजली भी चमक रही है. फैंस स्‍टेडियम में बेसब्री से बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ स्‍क्‍वायर को ही कवर किया गया है. यहां का ड्रेनेज बहुत कमाल का है. 

  • 02:52 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: अभिषेक शर्मा के नाम रिकॉर्ड

    अभिषेक शर्मा विराट कोहली के बाद सबसे तेज एक हजार टी20 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं.  कोहली ने 27 पारियों में इंटरनेशनल टी20 रन पूरे किए थे. जबकि अभिषेक ने 28 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. 

  • 02:10 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: बारिश ने रोका मैच

    बारिश के कारण 4.5 ओवर के बाद मैच रुक गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं. टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई है. बारिश के खलल से पहले भारत  ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 रन और शुभमन गिल 16 गेंदों  में 29 रन बनाकर नॉटआउट हैं. 

  • 02:04 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: अभिषेक शर्मा को दूसरी बार जीवनदान

    अभिषेक शर्मा को 9 गेंदों में दूसरी बार जीवनदान मिला. पहले ओवर की 5वीं गेंद पर बेन ड्वार्शुइस की गेंद पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कैच छोड़ा. इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन एलिस  की गेंद पर ड्वार्शुइस ने कैच छोड़ा. जिसके बाद उन्‍होंने दो रन जोड़े. 

  • 02:00 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग

    शुभमन गिल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. वह ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं.  उन्‍होंने 12 गेंदों में छह चौके उड़ाए. तीन ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं.

  • 01:52 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: अभिषेक शर्मा बाल-बाल बचे

    अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. बेन ड्वार्शुइस अटैक पर. उनके ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक बाल-बाल बच गए. उन्‍होंने हवा में शॉट खेला. मिड ऑफ पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल के हाथों से गेंद फिसल गई. जिसका उन्‍होंने फायदा उठाया और सिंगल लिया. 

  • 01:27 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

    मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा

  • 01:26 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवन

    अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

  • 01:25 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: भारत की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव

    ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है. तिलक वर्मा को आराम दिया गया है. उनकी जगह रिंकू सिंह  को मौका है. 

  • 01:18 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता

    दोनों कप्‍तान टॉस के लिए मैदान पर आ गए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी.

  • 01:02 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: सवा एक बजे टॉस

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ब्रिस्‍बेन में सवा एक बजे टॉस होगा. दोनों टीमें आखिरी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है.

  • 12:51 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: बारिश का खतरा

    5वें टी20 पर बारिश का खतरा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 79 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, जबकि 99 प्रतिशत तक काले बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 28 डिग्री तामपान रहने वाला है.

  • 12:28 PM • 08 Nov 2025

    IND vs AUS: ब्रिस्‍बेन में 5वां टी20 मैच

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ब्रिस्‍बेन में पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. भारत की नजर सीरीज जीत है. सूर्यकुमार यादव की सेना सीरीज में 2-1 से आगे है.

  • 12:25 PM • 08 Nov 2025

    नमस्‍कार, स्‍पोर्ट्स तक हिंदी में लाइव ब्‍लॉग में आपका स्‍वागत है.

  • 12:25 PM • 08 Nov 2025

    Head to Head

    November 06, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025
    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया
    November 02, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025
    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
    October 31, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025
    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया
    October 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025
    मैच रद्द
    October 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025
    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
  • 12:25 PM • 08 Nov 2025

    Team Form (Last 5 Matches)

    ऑस्ट्रेलिया

    W

    L

    W

    W

    W

    W

    January 04, 2026, द एशेज, 2025/26
    ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

    L

    December 26, 2025, द एशेज, 2025/26
    इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

    W

    December 17, 2025, द एशेज, 2025/26
    ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रन से हराया

    W

    December 04, 2025, द एशेज, 2025/26
    ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

    W

    November 21, 2025, द एशेज, 2025/26
    ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

    भारत

    W

    L

    W

    L

    W

    W

    December 19, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 5टी20 मैचों की सीरीज, 2025
    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया

    L

    December 17, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 5टी20 मैचों की सीरीज, 2025
    मैच रद्द

    W

    December 14, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 5टी20 मैचों की सीरीज, 2025
    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

    L

    December 11, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 5टी20 मैचों की सीरीज, 2025
    दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया

    W

    December 09, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 5टी20 मैचों की सीरीज, 2025
    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराया

Share