IND vs AUS : रोहित-कोहली के फ्लॉप होने और बारिश के चलते हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता 26-26 ओवर का वनडे

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली छह से अधिक महीने बाद खेलने उतरे तो फ्लॉप निकले, जिससे भारत को पहले वनडे में हार मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Shubman Gill (L) walks with his team off the field

पर्थ के मैदान में विराट कोहली और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs AUS : भारत को पहले वनडे में मिली हार

IND vs AUS : रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ नहीं कर सके

IND vs AUS : रोहित शर्मा और विराट कोहली छह महीने बाद बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके. जिससे शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने बारिश के चलते 26-26 ओवर के वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए बल्ले से सबसे अधिक 38 रन केएल राहुल ने बनाए और रोहित व कोहली फ्लॉप निकले तो टीम इंडिया 26 ओवर में 136 रन ही बना सकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को डीएल नियम के तहत 131 रन का लक्ष्य मिला तो उसने आसानी से चेज करके मैच को अपने नाम कर लिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

रोहित और कोहली ने कितने रन बनाए ?

पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा छह से अधिक महीने बाद बैटिंग करने आए तो 14 गेंद मे एक चौके से आठ रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली भी आठ गेंद में शून्य पर आउट होकर खाता तक नहीं खोल सके. जबकि कप्तान शुभमन गिल भी 10 रन ही बना सके. जिससे भारत के 25 रन के टोटल तक तीन विकेट गिर चुके थे.

26-26 ओवर हुआ वनडे मैच

25 पर तीन के बाद पर्थ के मैदान में बारिश ने कई बार खलल डाला. जिसके चलते मैच कई बार शुरू होकर रोका गया तो अंत में इसे 26-26 ओवर का कर दिया गया. भारत ने तब तक 16.4 ओवर में चार विकेट पर 52 रन बना लिए थे. इस समय बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो उसे 26-26 ओवर का कर दिया गया. भारत के लिए राहुल ने 31 गेंद में 38 रन तो अक्षर पटेल ने 38 गेंद में 31 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए और नीतीश रेड्डी 11 गेंद मे दो छक्के से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.

जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे मिचेल मार्श

भारत ने जब 136 रन बनाए तो अपनी पारी में लगातार विकेट खोने के चलते ऑस्ट्रेलिया को डीएल नियम के तहत 131 रन का लक्ष्य दिया गया. इसके जवाब में ट्रेविस हेड (8) और मैथ्यू शॉर्ट (8) तो कुछ नहीं कर सके लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने एक छोर संभाले रखा. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप ने 29 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 37 रन बनाए. लेकिन मैच तब तक ऑस्ट्रेलिया की झोली में जा चुका था. मार्श 52 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 46 रन बनाकर नाबाद लौटे और डेब्यू करने वाले मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद आए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: 13 पारियों में 7 बार आउट, हेजलवुड के सामने नहीं चलता अय्यर का बल्ला

स्‍टार्क ने क्‍या 176.5Kph की रफ्तार से रोहित को फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share