भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलने जा रही है. शुभमन गिल टेस्ट के बाद वनडे में भी भारत के कप्तान हैं. वह इस भूमिका की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से ही करने जा रहे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के लिहाज से भी अहम है. ये दोनों दिग्गज केवल वनडे खेलते हैं और 2027 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वह इसी सीरीज से शुरुआत करेंगे. भारत ने पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड सुधारा है. उसने 2019 में यहां पर सीरीज भी जीती थी. आइए जानते हैं कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में वनडे रिकॉर्ड क्या है.
ADVERTISEMENT
चोट ने तोड़ा कोहली के साथ खेलने का सपना, अब रणजी डेब्यू में उड़ाया दोहरा शतक
भारत ने अभी तक 54 वनडे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से खेले हैं. इनमें से 14 में उसे जीत मिली है. दो मुकाबले ड्रॉ रहे तो 38 में हार झेलनी पड़ी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 152 वनडे खेले गए हैं. इनमें से 84 में ऑस्ट्रेलिया जीता है तो भारत को 58 मैच में जीत मिली है.
भारत का ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च वनडे स्कोर क्या है
भारत ने 29 नवंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाया था. तब उसने सिडनी में खेले गए मैच में नौ विकेट पर 338 रन बनाए. वहीं भारत के नाम सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 1991 में हुआ था तब उसने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में 107 रन से मात दी थी. दो बार उसने इस टीम के सामने आठ-आठ विकेट से सफलता हासिल की है.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत ने कौन-कौनसे बड़े इवेंट जीते
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में 2015 से द्विपक्षीय सीरीज होने लगी है. तब से तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानी की और दो बार उसने सीरीज जीती तो एक बार भारत विजेता बना. 2015 से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज या मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही वनडे मुकाबले खेले थे. इसमें उसे ठीकठाक सफलता मिली थी. इनमें 2008 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज जीतना, 1984-85 में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार कब हुई थी भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2020 में वनडे सीरीज खेली गई थी. तब टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्त मिली थी. इससे पहले 2019 में जब ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेली गई तब भारत को 2-1 से जीत मिली थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ था जहां टीम इंडिया को जीत मिली थी. इन दोनों के बीच ही 2023 वर्ल्ड कप फाइनल भी खेला गया था. तब ऑस्ट्रेलिया जीता था.
भारत-पाकिस्तान के मैच ने तोड़ा रिकॉर्ड, बना सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मुकाबला
ADVERTISEMENT