IND vs AUS: विराट कोहली ने 37 की उम्र में लपका हैरतअंगेज कैच, मैथ्‍यू शॉर्ट को भी अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीन, Video

IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीरो पर आउट हो गए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने मैथ्‍यू शॉर्ट का कैच लिया.

मैथ्‍यू शॉर्ट 30 रन पर आउट हुए.

विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अभी तक निराशाजनक रही. पूर्व भारतीय कप्तान अभी तक सीरीज़ में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं और पिछले दोनों मैचों में लगातार दो बार जीरो पर आउट हुए.इस सीरीज़ में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नज़र है और वह सिडनी में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. 

श्रेयस अय्यर ने उल्टा भागते हुए लपक धांसू कैच लेकिन खुद को किया चोटिल, VIDEO

क्‍लीन स्‍वीप से बचने की कोशिश

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और भारत को क्लीन स्वीप से बचने के लिए तीसरा और आखिरी वनडे हर हाल में जीतना होगा.  पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.वह करीब 37 साल के हो गए थे, मगर उम्र का असर पूर्व भारतीय कप्तान की फिटनेस पर नहीं पड़ा है और उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे वनडे में इसका सबूत भी दिया. 

कोहली का शानदार कैच

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की अफवाहों के बीच कोहली ने सिडनी वनडे में स्क्वायर लेग पर फील्डिंग करते हुए एक कमाल का कैच लेकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बिजली जैसी तेज प्रतिक्रिया दिखाते हुए मैथ्‍यू शॉर्ट के शॉट को लपक लिया.कोहली कैच लपकने के बाद खुद भी हैरान दिखे. इतना ही नहीं मैथ्‍यू शॉर्ट भी इस कैच को देखकर दंग रह गए. शॉर्ट 41 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. मैथ्यू शॉर्ट के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली को बड़ी स्क्रीन पर उस कैच को देखते हुए देखा गया, जो उन्होंने तीसरे वनडे में पकड़ा था. 

लगातार 18वीं बार टॉस हारा भारत


सिडनी वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला. भारत लगातार 18वीं बार टॉस हारा. इस मुकाबले में भारत ने दो बदलाव किए. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्‍णा को अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share