virat kohli odi record in australia : विराट कोहली 224 दिनों के बाद रविवार यानी 19 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा, जिसमें मुख्य रूप से विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर हर किसी को फोकस होगा.
ADVERTISEMENT
Ranji Trophy: रजत पाटीदार ने ठोका रणजी ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक
टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली अब वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए उपलब्ध है. ऑस्ट्रेलिया में अगर उनके वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 50 मैच खेले हैं, जिसमें 54.46 की औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 2451 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए. इस दौरान वह दो बार डक हुए.
विराट कोहली ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कदम रखा था.
विराट कोहली ने भारत के लिए कितने वनडे मैच खेल?
कोहली ने भारत के लिए 302 वनडे मैच खेले, जिसमें 14181 रन बनाए.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कुल कितने वनडे मैच खेले?
कोहली ऑस्ट्रेलिया में कुल 29 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 51.03 की औसत और 89.06 की स्ट्राइक रेट से 1327 रन बनाए. उनके नाम ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर पांच वनडे शतक का भी रिकॉर्ड है. उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले.
ऑस्ट्रेलिया में कोहली की सबसे बड़ी वनडे पारी कौनसी है?
ऑस्ट्रेलिया में कोहली के नाम सबसे बड़ी वनडे पारी नॉटआउट 133 रन की है. जो उन्होंने साल 2012 में होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. यह कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज का मैच था.ऑस्ट्रेलिया में खेली गई उनकी इस पारी को सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों में से एक माना जाता है.
कोहली का ओवरऑल वनडे करियर कैसा रहा?
कोहली के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 302 मैचों में 93.34 की स्ट्राइक रेट और 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए. उनके नाम 51 वनडे शतक है.
विराट कोहली ने कितने समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद मिले ब्रेक के बाद कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है. पूर्व कप्तान ने अपने सबसे सफल फॉर्मेट , वनडे पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT