India vs Australia Highlights:
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था. टीम इंडिया ने ठीक ठाक शुरुआत की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 167 रन बनाए. इसमें शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बैटर नहीं चल पाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने 3 और एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मिडिल ऑर्डर का पूरी तरह फ्लॉप होना कंगारुओं पर भारी पड़ा. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी20 48 रन से गंवा दिया. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट. वहीं अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने दो दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए.
लाइव ब्लॉग खत्म
- 05:33 PM • 06 Nov 2025
कुछ शानदार आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम T20I टोटल
111 बनाम NZ सिडनी 2022
119 बनाम Ind गोल्ड कोस्ट 2025
127 बनाम Pak मेलबर्न 2010
131 बनाम Ind मेलबर्न 2011
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए सबसे कम टारगेट (T20I)
162 भारत द्वारा कैनबरा 2020
168 भारत द्वारा गोल्ड कोस्ट 2025 *
179 इंग्लैंड द्वारा कैनबरा 2022
185 भारत द्वारा मेलबर्न 2016
185 भारत द्वारा एडिलेड 2016
- 05:27 PM • 06 Nov 2025
भारत ने सीरीज में ली 2-1 की लीड
भारतीय टीम ने चौथा टी20 48 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की लीड हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने 48 रन से मुकाबला जीता. भारत ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवा 167 रन ठोके. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम यहां 18.2 ओवरों में 119 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से बैटिंग में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 30 रन मिचेल मार्श ने बनाए. वहीं गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए.
- 05:24 PM • 06 Nov 2025
भारत ने 48 रन से जीता मैच
वाशिंगटन सुंदर ने एडम जम्पा को आउट कर टीम इंडिया को 48 रन से जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 119 रन पर ढेर हो गई. टीम सिर्फ 18.2 ओवर ही खेल पाई. सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए.
- 05:22 PM • 06 Nov 2025
भारत जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर
जसप्रीत बुमराह ने बेन ड्वारशुईस को क्लीन बोल्ड कर दिया. ये बैटर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गया. भारत अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है. ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 12 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं.
- 05:17 PM • 06 Nov 2025
2 गेंदों पर सुंदर ने लिए 2 विकेट
16वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. इस गेंदबाज ने चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को LBW कर पवेलियन भेजा और फिर जेवियर बार्टलेट को भी उन्होंने चलता कर दिया. बार्टलेट बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
- 05:15 PM • 06 Nov 2025
भारत जीत की ओर
ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके हैं. सेट होने की कोशिश कर रहे मार्कस स्टोइनिस भी पवेलियन लौट गए. वाशिंगटन सुंदर ने गेंद फेंकी और स्टोइनिस LBW हो गए. इसके बाद स्टोइनिस ने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. स्टोइनिस 17 रन बनाकर आउट हुए.
- 05:07 PM • 06 Nov 2025
मैक्सवेल VS वरुण
आठ पारियां
33 गेंदें
50 रन
पांच बार आउट हुए
औसत 10.00
स्ट्राइक रेट 151.51
- 05:06 PM • 06 Nov 2025
मैक्सवेल फ्लॉप
वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेज दिया. मैक्सवेल मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. वरुण ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. मैक्सवेल के आउट होते ही भारत ने राहत की सांस ली. भारतीय टीम अब जीत के करीब पहुंच चुकी है.
- 05:01 PM • 06 Nov 2025
14 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम ने 14 ओवरों में ऐसा किया है. लेकिन आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. क्रीज पर दो नए बल्लेबाज यानी की मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल हैं.
- 04:55 PM • 06 Nov 2025
98 रन पर कंगारुओं की आधी टीम लौटी पवेलियन
अर्शदीप सिंह ने अपने खाते में पहला विकेट ले लिया है. अर्शदीप सिंह ने यहां जोश फिलिपी को आउट कर दिया. ये बैटर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुआ. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जोश सीधे वरुण चक्रवर्ती के हाथों में कैच दे बैठे.
- 04:48 PM • 06 Nov 2025
टिम डेविड सस्ते में लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिली है. पिछले मैच में बल्ले से धमाका करने वाले टिम डेविड को शिवम दुबे ने अपनी जाल में फंसा लिया. टिम डेविड 9 गेंदों पर 14 रन बना आउट हो गए. इस बैटर ने 4 चौके और एक छक्का ठोका. डेविड का कैच सूर्यकुमार यादव ने लिया.
- 04:37 PM • 06 Nov 2025
अर्शदीप सिंह का धमाकेदार कैच
अर्शदीप सिंह ने बाउंड्री पर मिचेल मार्श का धमाकेदार कैच लेकर उन्हें 30 रन पर पवेलियन भेज दिया. शिवम दुबे ने गेंद फेंकी. दुबे 9वां ओवर डालने के लिए आए और आते ही उन्होंने मार्श को आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं.
- 04:33 PM • 06 Nov 2025
अक्षर पटेल की धांसू गेंदबाजी
अक्षर पटेल इसके बाद 8वां ओवर डालने आएं. इस गेंदबाज ने 5वीं गेंद पर जोश इंग्लिस को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इंग्लिस कट खेलने की कोशिश में चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए. इंग्लिस ने 12 रन बनाए.
- 04:32 PM • 06 Nov 2025
अभिषेक शर्मा ने छोड़ा कैच
वरुण चक्रवर्ती ने मिचेल मार्श को फंसाने के लिए फ्लाइटेड गेंद फेंकी. इसपर मार्श ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. ऐसे में गेंद लॉन्ग ऑफ पर गई. अभिषेक शर्मा ने हवा में डाइव लगा कैच लिया. लेकिन मैदान पर गिरते ही उनके हाथों से कैच छूट गया.
- 04:26 PM • 06 Nov 2025
भारत ने गंवाया रिव्यू
अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिस को गेंद डाली लेकिन गेंद वो मिस कर गए. विकेटकीपर जितेश शर्मा को लगा कि गेंद बल्ले पर लगी है. ऐसे में उन्होंने रिव्यू लिया. लेकिन रिव्यू में पता चला कि गेंद नहीं लगी है. ऐसे में इंग्लिस तो बच गए लेकिन भारत ने रिव्यू गंवा दिया.
- 04:21 PM • 06 Nov 2025
बुमराह को पड़े दो चौके
बुमराह की 5वें ओवर में पिटाई हुई. जोश इंग्लिस ने उन्हें दो चौके लगाए. 6 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 विकेट गंवा 48 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श 13 और जोश इंग्लिस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 04:15 PM • 06 Nov 2025
अक्षर ने दिलाई पहली सफलता
भारत को पहली सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई. मैथ्यू शॉर्ट चौथे ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में गेंद पैड पर जा लगी. अक्षर ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. अक्षर ने इसके बाद DRS लिया और मैथ्यू शॉर्ट 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए.
- 04:12 PM • 06 Nov 2025
अर्शदीप सिंह का आंकड़ा
पहली पारी: 23 पारियां | 21 विकेट | औसत 12.85 | इकॉनमी रेट 6.00
दूसरी पारी: 43 पारियां | 24 विकेट | औसत 28.08 | इकॉनमी रेट 8.64
- 04:08 PM • 06 Nov 2025
महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह अपने दूसरे ओवर में महंगे साबित हुए. इस गेंदबाज को कुल 15 रन पड़े. मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे पहले उन्हें छक्का और फिर चौका मारा. इसके बाद उन्हें मिचेल मार्श ने आखिरी गेंद पर चौका ठोका.
- 04:05 PM • 06 Nov 2025
शॉर्ट का छक्का
अर्शदीप सिंह अपना दूसरा ओवर लेकर आए लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने पहली गेंद पर छक्का ठोक दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर भी उन्हें चौका मारा. शॉर्ट यहां अर्शदीप सिंह की लाइन लेंथ बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
- 04:05 PM • 06 Nov 2025
Head to Head
November 08, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दNovember 02, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरायाOctober 31, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरायाOctober 29, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दOctober 25, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 3 वनडे सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया - 04:05 PM • 06 Nov 2025
Team Form (Last 5 Matches)
ऑस्ट्रेलिया
W
W
L
L
L
L
November 08, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025मैच रद्दL
November 06, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरायाL
November 02, 2025, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज, 2025भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरायाभारत
W
L
W
L
L
W
December 06, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 3 वनडे मैचों की सीरीज, 2025भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरायाL
December 03, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 3 वनडे मैचों की सीरीज, 2025दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरायाW
November 30, 2025, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 3 वनडे मैचों की सीरीज, 2025भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया - 04:01 PM • 06 Nov 2025
अर्शदीप ने दिए सिर्फ 6 रन
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए. उन्होंने अच्छी शुरुआत की. हालांकि दूसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने उन्हें खराब गेंद पर चौका मारा. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 4 गेंदें फेंके जिसपर कोई रन नहीं आया.
- 03:52 PM • 06 Nov 2025
ओपनिंग के लिए मार्श और शॉर्ट की एंट्री
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने ठीक- ठाक लक्ष्य रखा है. ऐसे में ओपनिंग के लिए मैदान पर मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट की जोड़ी आई है. दोनों की खतरनाक ओपनर्स हैं. वहीं भारत के लिए गेंदबाजी में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह पहला ओवर फेंक रहे हैं.
- 03:37 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: ऑस्ट्रेयिला को 168 रन का लक्ष्य
अक्षर पटेल ने पारी की आखिरी गेंद पर दो रन जोड़े और इसी के साथ भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का लक्ष्य दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन शुभमन गिल ने बनाए. वहीं नाथन एलिस और एडम जम्पा को तीन-तीन विकेट मिले.
- 03:34 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: भारत ने 164 रन पर 8वां विकेट गंवाया
20वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टोइनिस ने अर्शदीप सिंह को फिलिप के हाथों कैच आउट करा दिया. अर्शदीप तीन गेंदों में डक हूए. भारत ने 164 रन पर आठवां विकेट गंवा दिया. अर्शदीप ने स्टोइनिस की गेंद पर हवाई फायर किया, जो सीधे फिलिप के हाथों में आकर गिरी.
- 03:28 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: वाशिंगटन सुंदर आउट
वाशिंगटन सुंदर 12 रन पर आउट हो गए. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सुंदर को एलिस ने कुह्नेमैन के हाथों मिड ऑफ पर कैच आउट करा दिया. भारत के 152 रन पर सात विकेट गिर गए हैं.
- 03:18 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: तिलक के बाद जितेश भी आउट
जम्पा ने अपने 17वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों में दो विकेट लिए. ओवर की पहली गेंद पर तिलक को आउट किया. इसके बाद चौथी गेंद पर जितेश शर्मा को भी एलबीडब्ल्यू कर दिया. जितेश तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह भी स्वीप लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.
- 03:13 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: तिलक वर्मा आउट
17वें ओवर की पहली गेंद पर एड्म जम्पा ने तिलक वर्मा को अपने जाल में फंसा लिया. जम्पा ने तिलक को विकेट के पीछे जॉश इंग्लिस के हाथों कैच आउट करा दिया. रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में वह अपना विकेट गंवा बैठे. इंग्लिस पहले प्रयास में असफल रहे, लेकिन रिबाउंड उनके लिए अच्छा रहा. भारत ने 131 रन पर पांच विकेट गंवा दिए.
- 03:08 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव आउट
बार्टलेट ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया. टिम डेविड ने सूर्या का शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा. वह 10 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने बार्टलेट की गेंद पर जोरदार प्रहार किया और गेंद काफी ऊंची चली गई, मगर ज्यादा दूर नहीं. टिम डेविड ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर बाईं ओर दौड़ते हए कैच लपका.
- 03:00 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: शुभमन गिल 46 रन पर बोल्ड
भारत को 121 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. 15वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन एलिस ने स्लोअर बॉल पर गिल को बोल्ड कर दिया. गिल अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. वह 46 रन पर आउट हुए.
- 02:56 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: शुभमन गिल बचे
स्टोइनिस के 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर गिल मुश्किल में फंसते नजर आए. उनके खिलाफ एलबीडब्यू की अपील की गई. जिस पर अंपायर ने उंगली उठा ली. उन्हें आउट दिया. गिल ने तुरंत रिव्यू लिया. जिसमें डिफ्लेक्शन दिखा. धीमी गेंद ऊपर आई. पैड पर एक बड़ा अंदरूनी किनारा. इसके बाद तीसरी गेंद पर गिल ने छक्का लगाया.
- 02:43 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: शिवम दुबे बोल्ड
भारत को 88 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शिवम दुबे 18 गेंदों में 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन एलिस ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
- 02:22 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: अभिषेक शर्मा आउट
अभिषेक शर्मा एडम जम्पा के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. भारत को 56 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. जम्पा की गेंद पर अभिषेक ने लॉन्ग ऑन के पास टिम डेविड को कैच थमा दिया. वह 21 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
- 02:16 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: छह ओवर में भारत का स्कोर 49/0
अभिषेक और गिल ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर छह ओवर में भारत का स्कारे जीरो पर 49 रन है. अभिषेक ने 18 गेंदों में 22 रन और गिल ने इतनी ही गेंदों में 26 रन बनाए. पावरप्ले में दोनों ने मिलकर कुल सात चौके लगाए.
- 01:51 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: अभिषेक शर्मा को जीवनदान
अभिषेक शर्मा पारी की दूसरी ही गेंद पर बाल बाल बच गए. बेन ड्वार्शुइस की गेंद पर अभिषेक ने बाहर आकर बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से हवा में शॉट खेला. बार्टलेट कैच लपकने के लिए आगे आए, उन्होंने दोनों हाथ से कैच पकड़ने की कोशिश की, मगर चूक गए. भारत को बड़ी राहत मिली है.
- 01:46 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: भारत की पारी शुरू
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत की पारी शुरू की. बेन ड्वार्शुइस ने अटैक की शुरुआत की. ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अभिषेक ने भारत का खाता खोला.
- 01:31 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मैट शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), 3 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा
- 01:29 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
- 01:27 PM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार बदलाव किए हैं. ज़म्पा, ड्वार्शुइस, मैक्सवेल, फिलिप को मौका मिला है.
- 11:50 AM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: मौसम का हाल
एक्यूवेदर के अनुसार पूरे दिन बारिश के कोई आसार नहीं है, जिसका मतलब है कि पूरे टी20 मैच के लिए मौसम साफ रहेगा. दोपहर के समय तापमान अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है और शाम को यह घटकर 20 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.
- 10:04 AM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: मैच का समय
चौथा टी20 मैच दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. टॉस सवा एक बजे होगा.
- 10:02 AM • 06 Nov 2025
IND vs AUS: चौथा टी20 मैच आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैरारा में पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कोशिश कैरारा में बढ़त हासिल करने पर है.
- 10:01 AM • 06 Nov 2025
नमस्कार, स्पोर्ट्स तक हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
