ADVERTISEMENT
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस को लेकर अपडेट दी है. रेड्डी गर्दन में ऐंठन के कारण पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए थे. मॉर्केल ने बताया कि रेड्डी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान सभी अपेक्षित टास्क पूरे कर लिए हैं और मूल्यांकन के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी बायीं कोहनी की चोट से उबर रहे रेड्डी को कैनबरा में पहले टी20 मैच से पहले गर्दन में ऐंठन हो गई, जिससे उनकी रिकवरी में और देरी हुई. 22 साल के रेड्डी को बाकी सीरीज के लिए टीम के नेट्स सेशन के दौरान बल्लेबाजी और तैयारी करते देखा गया. मॉर्केल ने कहा कि
हां उन्होंने आज फिल्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग अपने सारे टास्क पूरे कर लिए हैं, जो उनसे अपेक्षित था. इसलिए अब हम आकलन के बाद ही पता लगा पाएंगे कि उनकी स्थिति क्या है.
कोहनी की चोट के बाद गर्दन में ऐंठन
बीसीसीआई ने पहले टी20 मैच से ठीक पहले रेड्डी की हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा था कि रेड्डी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी अपनी बाईं जांघ की चोट से उबर रहे इस ऑलराउंडर ने गर्दन में ऐंठन की शिकायत की, जिससे उनकी रिकवरी प्रभावित हुई है. शुरुआत में रेड्डी के टी20 सीरीज़ के लिए समय पर ठीक होने की उम्मीद थी, लेकिन गर्दन की चोट के कारण उनकी वापसी में देरी हुई.बीसीसीआई ने बताया कि बाकी मैचों में उनके खेलने पर आखिरी फैसला बाद में लिया जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज बराबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टीम सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमें बाकी बचे दोनों मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेंगी. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, दूसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता. इसके बाद भारत ने तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की.
ADVERTISEMENT










