ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए. उनकी पीठ में चोट का खतरा है. पैट कमिंस अब पूरा ध्यान और समय एशेज 2025 पर लगाएंगे. यह सीरीज इंग्लैंड के साथ साल के आखिर में खेली जानी है. इसमें पांच टेस्ट मैच होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह जानकारी दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर-नवंबर में सीरीज खेलना था. इसके तहत तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. कमिंस ने 2023 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से केवल दो ही वनडे खेले हैं. वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल स्तर पर इस फॉर्मेट से भी दूर हैं.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज का टी20 क्रिकेट से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला
कमिंस के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि उनका स्कैन कराया गया था. इसमें पीठ में लंबर बोन (रीढ़ की हड्डी) स्ट्रेस का एक लेवल सामने आया. उनका ध्यान रखने की जरूरत है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि बताया कि कमिंस को किसी तरह का फ्रेक्चर नहीं है लेकिन हड्डी में तनाव है जिससे पर्याप्त आराम और रिहैब की दरकार है. जून में डब्ल्यूटीसी फाइनल और इसके बाद वेस्ट इंडीज दौरे के बाद कमिंस की पीठ में दिक्कत सामने आई थी. उन्होंने तब 95.1 ओवर बॉलिंग करी थी और पीठ में दर्द की शिकायत की थी.
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को काफी सफलता दिलाई
32 साल के कमिंस नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान बने थे. इसके बाद से वह इस टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और उन्होंने लगातार गेंदबाजी की है. इस अवधि में उन्होंने केवल दो ही टेस्ट मिस किए. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीता. साथ ही इंग्लैंड में एशेज बरकरार रखी.
कमिंस को चोट की वजह से 6 साल तक क्रिकेट से रहना पड़ा दूर
कमिंस ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. मगर इसके बाद वह चोटिल हो गए और छह साल तक क्रिकेट से दूर रहे. 2017 में उनकी वापसी हुई और इसके बाद वह लगातार खेल रहे हैं. अगर कमिंस एशेज सीरीज के पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट तक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तब ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बॉलैंड को उतार सकता है. साथ ही टीम की कमान स्टीव स्मिथ को दी जा सकती है.
ADVERTISEMENT