EXCLUSIVE: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी पहुंचे दिल्‍ली, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ भरेंगे उड़ान, Video

रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे. वह करीब सात महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा दिल्‍ली पहुंचे

Story Highlights:

रोहित शर्मा शुभमन गिल की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे.

भारतीय टीम 15 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होगी

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी मंगलवार को दिल्‍ली पहुंच गए हैं और अब यहां वह टीम इंडिया के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. जहां ऑस्‍ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित इस सीरीज में बतौर बल्‍लेबाज खेलेंगे. इस सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था. रोहित गिल  की कप्‍तानी में खेलते नजर आएंगे.

भारतीय टीम मैनेजमेंट जीत के बावजूद दिल्‍ली टेस्‍ट की पिच को लेकर क्‍यों है नाराज

रोहित मंगलवार की शाम को दिल्‍ली पहुंचे, जबकि विराट कोहली उनसे पहले सुबह ही पहुंच गए थे. दोनों खिलाड़ी 15 अक्‍टूबर को टीम इंडिया के साथ ऑस्‍ट्रेलिया रवाना  होंगे. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे 19 से 25 अक्‍टूबर के बीच खेली जाएगी. रोहित जैसे ही दिल्‍ली एयरपोर्ट से बाहर निकले. फैंस ने सेल्‍फ और ऑटोग्राफ के लिए उन्‍हें घेर लिया. 

 

रोहित ने भारत के लिए पिछला मैच कब खेला था?

इस साल मार्च में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रोहित और कोहली दोनों का भारत के लिए खेला गया पिछला मैच था. उसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह एक बार फिर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे.


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 23 अक्‍टूबर को एडिलेड और तीसरा वनडे 25 अक्‍टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा का ऑस्‍ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में कैसा है रिकॉर्ड?

रोहित ऑस्‍ट्रेलिया में कुल 30 वनडे मैच खेले, जिसमें 90.58 की स्‍ट्राइक रेट और 53.12 की औसत से 1328 रन बनाए. नॉटआउट 171 रन की पारी ऑस्‍ट्रेलिया में वनडे में उनकी सबसे बड़ी पारी है.  

रोहित ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कितने रन बनाए?


रोहित शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 96.01 की स्‍ट्राइक रेट और 57.30 की औसत से 2407 रन बनाए. उन्‍होंने इस दौरान आठ शतक और 9 अर्धशतक लगाए.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share