एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन को टी20 ओपनर के तौर पर देखा जा रहा था. माना जा रहा था कि वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दे दी गई. गिल को उप कप्तान के तौर पर टीम के भीतर लाया गया. ऐसे में कई लोगों को लगा कि संजू सैमसन की किस्तम खराब है. और तब से अब तक सैमसन मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में लौरा वोल्वार्ड्ट ने रचा इतिहास, 169 रन की पारी से बनाये
सैमसन ने खोला राज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से ठीक पहले सैमसन से जब इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे जो भी रोल मिला है उससे मैं खुश हूं. मैं इस टीम में कोई भी रोल निभाने के लिए तैयार हूं. इससे पहले भी उन्होंने ओपन किया है और मैच खत्म किया है. ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में सैमसन ने कहा कि, मैंने कई अलग अलग रोल निभाए हैं.
इस टीम में ओपनर्स फिक्स हैं: सैमसन
सैमसन ने कहा कि मैं इस टीम का लंबे समय से हिस्सा हूं और अलग अलग रोल निभाया है. मैंने ओपनिंग भी की है और मैच भी खत्म किए हैं. मैं अब मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहा हूं. इस टीम में सिर्फ ओपनर्स ही फिक्स्ड हैं. बाकी के बैटर्स किसी भी स्थिति में किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हैं. हम सभी इसके लिए तैयार हैं.
बारिश के चलते धुला पहला टी20
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 बारिश के चलते धुल गया. बारिश के चलते मैच 18-18 ओवरों का हो गया था. ऐसे में भारतीय टीम ने 58 गेंदों का सामना किया और 97 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 37 और सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. भारत को अगला टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेलना है.
रवींद्र-मिचेल का जलवा, टिक्नर की 'ताकत' के साथ NZ ने ENG को धोया
ADVERTISEMENT










