टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है. भारत के वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती हैं. अय्यर को तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था. अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार अय्यर सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं. अय्यर इंटरनल ब्लीडिंग के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
कैसे लगी थी चोट?
श्रेयस अय्यर ने तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग में धांसू कैच लिया था और एलेक्स कैरी को आउट किया था. लेकिन कैच लेने के दौरान वो अपनी पसली चोटिल कर बैठे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट के अनुसार अय्यर पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में ही भर्ती हैं. रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी इंटरनल ब्लीडिंग हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिकवरी पर दिया जा रहा है ध्यान
बता दें कि श्रेयस अय्यर लगातार डाक्टरों की देखरेख में हैं और उन्हें अस्पताल में और 2 से 7 दिन का समय लग सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि वो ब्लीडिंग से होने वाली इंफेक्शन को रोकने के लिए उनका पूरा ध्यान दे रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने चोट लगते ही तुरंत एक्शन लिया था.
बता दें कि इससे पहले स्पोर्ट्स तक ने ये जानकारी दी थी अय्यर की चोट के बाद वो तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. लेकिन अब जब वो आईसीयू में भर्ती हैं तो इसके बाद उनकी रिकवरी में और ज्यादा समय लग सकता है. बता दें कि 31 साल का खिलाड़ी सिडनी अस्पताल में ही रहेगा. फिट होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ADVERTISEMENT










