ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने अभिषेक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मिले समर्थन का खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने पहले भी कॉन्फ्रेंस में बोला था कि इन्होंने बोला था अगर तू 15-20 रन भी बनाएगा तो आई विल बी देर, तू ही खेलेगा सोलहवां मैच'। सूर्या ने टीम के आक्रामक खेल की प्रशंसा की और इसे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अभिषेक की धीमी पारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कभी-कभी शेर घास भी खा ले तो चलता है, जो खिलाड़ी की सिचुएशन के अनुसार अडैप्ट करने की क्षमता को दिखाता है। वहीं, अभिषेक शर्मा ने कप्तान और कोच से मिले भरोसे का धन्यवाद किया और कहा कि इसी वजह से वह अपना स्वाभाविक और आक्रामक खेल दिखा पा रहे हैं। उन्होंने शुभमन गिल के साथ अपनी सफल ओपनिंग पार्टनरशिप पर भी बात की।
ADVERTISEMENT









