ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के बीच रिकॉर्डबुक में मचाई खलबली, ट्रेविस हेड को आउट कर दिग्गजों को पछाड़ा, जानिए कौन-कौन से करिश्मे किए
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है .

1/7
|
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है .बुमराह ने चौथे दिन के खेल के दौरान लंच के बाद ट्रेविस हेड (1) को 200वां शिकार बनाया.

2/7
|
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में सबसे तेज हैं. उन्होंने 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.
ADVERTISEMENT

3/7
|
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है. वेस्ट इंडीज के मैल्कम मार्शल (20.94 के औसत से 376 विकेट), जोएल गार्नर (20 के औसत से 259 विकेट) और कर्टली एंब्रोस (20.99 के औसत से 405 विकेट) के नाम उनके बाद आते हैं.

4/7
|
जसप्रीत बुमराह पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन से कम खर्च कर 200 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के जोएल गार्नर (4067 रन) और शॉन पोलक (4077) को पीछे छोड़ा. बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने की स्ट्राइक रेट 42.4 की है. इसका मतलब है कि हर सात ओवर में एक विकेट, उनसे आगे वकार यूनुस, डेल स्टेन और कगिसो रबाडा के नाम हैं.

5/7
|
जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट प्रतिशत वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. वे इन चारों देश में अभी तक 142 शिकार कर चुके हैं. यह उनके कुल 202 विकेट का 70.3 फीसदी है. उनके बाद मोहम्मद शमी का नाम है जिन्होंने 229 में से 123 विकेट साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में लिए हैं.

6/7
|
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में अभी तक 50 बार ओपनर्स, 14 बार नंबर तीन के बल्लेबाज और 30 बार नंबर चार बल्लेबाज को आउट किया है. उन्होंने सबसे ज्यादा बार जो रूट को नौ बार आउट किया है. पैट कमिंस (आठ), ट्रेविस हेड (छह) के नाम रूट के बाद आते हैं.

7/7
|
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए. इससे उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की वर्तमान सीरीज में अपने विकेटों की संख्या 28 पर पहुंचा दी. वे विकेटों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
ADVERTISEMENT
