ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत का शॉट सही था या गलत, किसी ने कहा बेवकूफी भरा तो किसी ने किया सपोर्ट, पढ़ें इन 5 दिग्गज क्रिकेटरों के बयान
टीम इंडिया को ऋषभ पंत की जरूरत थी लेकिन पंत बेहद गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. पंत के शॉट सेलेक्शन पर अब सवाल उठ रहे हैं.

Neeraj Singh
अपडेट:

1/7
|
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऋषभ पंत के पास बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मौका था लेकिन पंत स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए.

2/7
|
पंत ने 37 गेंद पर 28 रन ठोके और टीम इंडिया को मुश्किलों में डाल दिया. पंत के इस शॉट की अब हर तरफ आलोचना हो रही है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
सुनील गावस्कर ने पंत के शॉट पर कहा कि ये बेवकूफी भरा था. वहां पर दो फील्डर थे और आपने फिर भी शॉट खेला. आपने पिछला शॉट भी मिस किया. देखो आप कहां आउट हुए हो. थर्ड मैन पर आप आउट हुए. इस तरह आप विकेट नहीं फेक सकते. आपको समझना होगा. माफ करना ये आपका नेचुरल गेम नहीं है.

4/7
|
माइकल हसी ने कहा कि, ये मुश्किल स्थिति थी लेकिन शॉट अच्छा नहीं था, खासकर तब जब भारतीय टीम लड़ रही है. वो इसी तरह के शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं और यही उनका नेचुरल गेम है. लेकिन मैं उनके शॉट से निराश हूं. वो खुद भी निराश होंगे. मैं चाहता हूं वो इसे बदले.

5/7
|
पार्थिव पटेल ने कहा कि जब ऋषभ पंत ने एडिलेड में पहली गेंद पर चौका मारा तब सभी ताली बजा रहे थे. लेकिन अब पंत ने ऐसा शॉट खेला और चौका नहीं लगा तो सब गलत कह रहे हैं. वो उस मौके पर वैसा शॉट खेलने से पीछे हट सकते थे लेकिन यही उनका स्टाइल है.

6/7
|
रवि शास्त्री ने कहा कि ये काफी रिस्की शॉट था. इसमें कोई दो राय नहीं है. फील्डिंग सेट थी फिर भी उन्होंने ये शॉ खेला. हर पारी में वो इस तरह नहीं कर सकते. वहीं हार बार वो इस तरह विकेट नहीं दे सकते. उन्होंने मेहनत की है लेकिन उन्हें समझना होगा.

7/7
|
दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर पंत का ये शॉट बाउंड्री के पार जाता तो लोग उनकी तारीफ करते. लेकिन वो आउट हो गए. हमें समझना होगा कि पंत वैसा ही खेलते हैं.
ADVERTISEMENT
