बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तीन मैचों में 21 विकेट लेने वाले स्‍कॉट बॉलैंड की लगी 'लॉटरी'

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तीन मैचों में 21 विकेट लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज स्‍कॉट बॉलैंड की लौटरी गई है. आईसीसी टेस्‍ट बॉलिंग रैंकिंग में उन्‍होंने लंबी छलांग लगाकर सीधे टॉप 10 में एंट्री कर ली है.

Profile

किरण सिंह

कॉट बॉलैंड

1/7

|

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तीन मैचों में 21 विकेट लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज स्‍कॉट बॉलैंड की लौटरी गई है. आईसीसी टेस्‍ट बॉलिंग रैंकिंग में उन्‍होंने लंबी छलांग लगाकर सीधे टॉप 10 में एंट्री कर ली है. 

बॉलैंड

2/7

|

बॉलैंड ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट में कुल पांच विकेट, मेलबर्न टेस्‍ट में छह विकेट और सीरीज के  आखिरी टेस्‍ट में कुल 10 विकेट लिए थे. सिडनी टेस्‍ट की दूसरी पारी में बॉलैंड ने 45 रन पर छह‍ विकेट लिए थे. 

बॉलैंड

3/7

|

बॉलैंड की खौफनाक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया पहली पारी में 185 रन और दूसरी पारी में 157 रन पर सिमट गई थी. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.  

बॉलैंड

4/7

|

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम बॉलैंड को आईसीसी रैंकिंग में मिला और 29 स्थान के फायदे के साथ वो सीधे संयुक्‍त 9वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. उनके 745 रेटिंग पॉइंट हैं. उन्‍हें 222 पॉइंट का फायदा हुआ. 

बॉलैंड

5/7

|

बॉलैंड के रवींद्र जडेजा के बराबर रेटिंग पॉइंट हो गए हैं. जडेजा भी एक स्‍थान के फायदे के साथ 9वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 

बॉलैंड

6/7

|

बॉलैंड ने सीरीज में भारतीय स्‍टार विराट कोहली को चार बार आउट किया था. उन्‍होंने कोहली का बल्‍ला नहीं चलने तक नहीं दिया था, जिससे उन्‍होंने टीम इंडिया पर दबाव बनाया. 
 

बॉलैंड

7/7

|

बॉलैंड की सर्वश्रेष्‍ठ करियर रैंकिंग है. इससे पहले उनकी बेस्‍ट रैंकिंग जून 2023 में थी. जब वो 36वें स्‍थान पर थे. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp