AUS vs IND: सिडनी की पिच को लेकर पहली अपडेट आई सामने, क्यूरेटर ने दी बेहद अहम जानकारी, टेंशन में आ जाएंगे भारत के ये खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट सिडनी के मैदान पर खेला जाना है. ऐसे में पिच क्यूरेटर ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि ये पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैदान पर एंट्री करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट सिडनी पर होगा

पिच क्यूरेटर ने बड़ी अपडेट दी है

पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आखिरी मैच को लेकर बड़ी अपडेट दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 जनवरी से शुरू होने वाले सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस अहम मुकाबले से पहले, सभी की निगाहें एक बार फिर पिच पर टिकी हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि 5वें दिन पिच कैसा व्यवहार करेगी.

बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है सिडनी की पिच

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर एडम लुईस ने नए साल के टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों पर बात की है और बताया कि बुधवार को पहली बार पिच से कवर हटा दिए गए और 7 मिमी घास काट दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि पांचवें टेस्ट से पहले पिच पर भारी रोलिंग होगी. लुईस ने एससीजी के आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, "अब हम तैयार हैं. हमने आज सुबह कवर हटा दिए हैं, 7 मिमी घास काट दी गई है और आज इसे अच्छी तरह से रोल कर दबाया है. यह जिस स्थिति में है, उससे वास्तव में खुश हैं. इसे थोड़ा पानी दिया जा रहा है, आज सिडनी में बहुत गर्मी है, इसलिए हम नमी को बस ऊपर ही रखेंगे. और फिर कल, हम थोड़ा और भारी रोलिंग करेंगे. कुल मिलाकर हम 3 तारीख की सुबह पूरी तरह तैयार हो जाएंगे.

बता दें कि सिडनी की पिच पर स्पिनर्स खेलना पसंद करते हैं. वहीं ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इसलिए, एक बार जब बल्लेबाज अपनी निगाहें जमा लेते हैं, तो क्रीज पर उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल हो जाता है.

इस बीच, भारत चौथा टेस्ट 184 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से पिछड़ते हुए पांचवें टेस्ट में उतरेगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पर सीरीज में वापसी करने का भारी दबाव है क्योंकि सिडनी में हार या ड्रॉ का मतलब होगा कि भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा छोड़ना होगा जिसे वे 2017 से जीतते आ रहे हैं. टीम इंडिया इसलिए भी दबाव में है क्योंकि उसके दो सबसे बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली सही प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: गौतम गंभीर कोच बनने के लिए नहीं थे BCCI की पहली पसंद, जा सकती है कुर्सी, हेड कोच के पास बचा है सिर्फ एक मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share