IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच उठाया बड़ा कदम, 5000 रन और 148 विकेट वाले खिलाड़ी को स्क्वॉड से किया रिलीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं. पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका. इसमें बिना नुकसान के 28 रन मेजबान टीम ने बना लिए.

Profile

SportsTak

ब्यू वेबस्टर (बीच में)

ब्यू वेबस्टर (बीच में)

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेल रहे हैं.

ब्यू वेबस्टर को एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में चुना गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं. पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका. इसमें बिना नुकसान के 28 रन मेजबान टीम ने बना लिए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बड़ा कदम उठाते हुए पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया. यह खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं रहेगा. वेबस्टर टेस्ट के बजाए अब बिग बैश लीग 2024-25 के पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. बीबीएल 2024-25 का पहला मुकाबला स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच 15 दिसंबर को खेला जाएगा.

ब्यू वेबस्टर को एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में शामिल किया गया था. मिचेल मार्श के पूरी तरह से फिट नहीं होने की स्थिति में यह कदम उठाया गया था. लेकिन मार्श दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हो गए जिससे इस खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. मार्श ने फिर दूसरे टेस्ट में बॉलिंग भी की थी. ब्रिस्बेन टेस्ट में भी मार्श ही प्लेइंग इलेवन में रहे. ऐसे में वेबस्टर की कोई जरूरत नहीं थी तो उन्हें रिलीज कर दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया के पास ब्रिस्बेन टेस्ट में स्कॉट बॉलैंड अतिरिक्त तेज गेंदबाज और जॉश इंग्लिस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज मौजूद है.

ब्यू वेबस्टर का जोरदार रिकॉर्ड

 

इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जोरदार रिकॉर्ड है. वेबस्टर ने अभी तक 93 फर्स्ट क्लास मैच में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए. 12 शतक और 24 अर्धशतक उनके नाम हैं. वहीं बॉलिंग में उन्होंने 148 विकेट लिए हैं. 68 रन देकर छह विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. पिछले दो साल में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 53.23 की औसत से रन बनाए हैं और 31.71 की औसत से विकेट लिए हैं. 

वेबस्टर इंडिया ए के खिलाफ दोनों अनाधिकारिक टेस्ट में भी खेले थे. तब चार पारियों में उन्होंने 145 रन बनाए थे. साथ ही सात विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने यह विकेट 19.57 की औसत से लिए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share