रवि शास्त्री की बात सुन ऑस्ट्रेलियाई टीम के उड़ सकते हैं होश, कहा- रोहित ने अगर ये कर दिया तो कंगारुओं...

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि रोहित शर्मा अगर ओपनिंग करते हैं तो इससे ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बन सकता है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री

Highlights:

रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है

रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित को ओपनिंग करनी चाहिए

शास्त्री ने कहा कि रोहित इससे ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकते हैं

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अगर उन्हें आत्मविश्वास से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में लाना है तो उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए. भारत ने 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी, तब शास्त्री टीम के निदेशक के रूप में टीम के साथ जुड़े थे. वहीं साल 2020-21 में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी तब शास्त्री टीम के हेड कोच थे.

रोहित को करना होगा ओपनिंग

रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी कराने के कदम से भारत को मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिले और उन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और शास्त्री का मानना ​​​​है कि इससे सीरीज का भाग्य तय हो सकता है.

शास्त्री ने ‘द एज’ से कहा, ‘‘वह (रोहित) पिछले आठ या नौ साल से इसी नंबर (बतौर सलामी बल्लेबाज) पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वह दुनिया में धूम मचाने जा रहा है. वह ऐसा कर सकता है. लेकिन यह जगह उसके लिए सबसे अच्छी है. अगर उसे ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डालना है तो उसे पहला वार करना होगा. पारी का आगाज करना ही वह जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है. ’’

पिछले हफ्ते गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले रोहित ने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी के अच्छे प्रदर्शन के बाद शास्त्री ने दिलचस्प बात की थी कि इसमें बदलाव नहीं किया जाए जबकि कप्तान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का समर्थन किया था. शास्त्री ने कहा कि उन्हें कोई शक नहीं है कि शनिवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में विजेता रहने वाली टीम सीरीज जीत सकती है.

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जो भी टीम यह टेस्ट मैच जीतेगी, वह सीरीज जीतेगी. मेरे मन में बिल्कुल भी संदेह नहीं है. इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सही संतुलन बनाए रखे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आत्मविश्वास वापस हासिल कर लिया है. ’’

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस कोच का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया रिन्यू, साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच फिर मचा हड़कंप

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत को तगड़ा झटका, ICC का एक्शन, हर खिलाड़ी को मिली सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share