भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीते दिनों क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की. वो टखने की चोट की वजह से करीब एक साल से मैदान से बाहर थे, मगर अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं. शमी की मैदान पर तो वापसी हो गई है, मगर अब हर कोई टीम इंडिया में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल चोट की वजह से ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया था, मगर घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी के बाद उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की चर्चा होने लगी थी. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए शमी को लेकर बीसीसीआई की प्लानिंग सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं करेंगे. बीसीसीआई की उन्हें भेजने की कोई प्लानिंग नहीं है. एक सोर्स का कहना है-
शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश के बारे में अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. कम से कम अभी तक तो नहीं. फिलहाल दौरे के लिए चुने गए तेज गेंदबाज और पर्थ में शुरुआती टेस्ट के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है.
शमी ने एक साल बाद मैदान पर शानदार वापसी की थी. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में सात विकेट भी लिए थे. टीम में उनकी वापसी को लेकर पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि अगर सब कुछ सही रहा तो शमी जल्द ही यहां पर खेलते दिखेंगे. उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
शमी हमारी टीम का अहम हिस्सा है और मैनेजमेंट ने अपनी नजरें उन पर बनाए रखी हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो आप बहुत जल्द उनको यहां पर खेलते देखेंगे.
शमी की बात करें तो साल 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से वो चोटिल थे. इसी साल फरवरी में उनके टखने की सर्जरी हुई थी.
ये भी पढ़ें: