BGT 2024: 'नीतीश रेड्डी में निवेश करो, वो अगला बड़ा खिलाड़ी है', भारतीय क्रिकेटर ने महीनों पहले युवा क्रिकेटर को लेकर कर दी थी भविष्यवाणी

हनुमा विहारी ने नीतीश रेड्डी को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि और कह दिया था कि ये अगला बड़ा क्रिकेटर है. इसमें निवेश करो.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

शतक ठोकने के बाद फैंस का धन्यवाद करते नीतीश रेड्डी

Highlights:

नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोक दिया

रेड्डी के शतक ने टीम इंडिया को बचाया

रेड्डी को लेकर हनुमा विहारी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी

नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की लाज बचा ली. इस बल्लेबाज ने तीसरे दिन धांसू शतक जड़ा जिससे टीम इंडिया मैच में अब तक बनी हुई है. भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 164 रन और 5 विकेट के बाद से की. टीम इंडिया ने इसके बाद तेजी से ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया. इस तरह 221 के स्कोर पर भारत ने 7 विकेट गंवा दिए. वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन ठोके और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की. 

विहारी ने महीनों पहले कर दी थी भविष्यवाणी

नीतीश कुमार रेड्डी ने इस तरह अपना पहला टेस्ट अर्धशतक ठोका. इसके बाद उन्होंने इसे शतक में तब्दील कर दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट गंवा 358 रन ठोके. अंत में नीतीश नाबाद 105 रन पर रहे. नीतीश के शतक को देखने के लिए उनके पिता भी मैदान पर मौजूद थे. वो फ्रंट रो में बैठे हुए थे और नीतीश के शतक के लिए दुआ कर रहे थे. 

इस बीच टीम इंडिया के क्रिकेटर हनुमा विहारी ने महीनों पहले ही नीतीश रेड्डी को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने साफ कह दिया था कि इस खिलाड़ी में निवेश करो क्योंकि ये अगला बड़ा खिलाड़ी बनने वाला है. ऐसे में अब हनुमा विहारी का पोस्ट वायरल हो रहा है. विहारी ने अप्रैल के महीने में ये पोस्ट किया था और उस दौरान वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे.

विहारी ने इस दौरान पोस्ट में लिखा था कि, ये नीतीश की झलक है. आपको उसमें निवेश करने की जरूरत है क्योंकि वो सिर्फ फ्रेंचाइज क्रिकेट में नहीं बल्कि वैसे भी वो अगले बड़े खिलाड़ी हैं. वो बल्लेबाजी के लिए गेंदबाजी भी कर सकते हैं जो बड़ी बात है.

हनुमा विहारी ने इस दौरान उनके पिता की भी तारीफ की थी और ये बताया था कि कैसे उनके पिता ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए काफी संघर्ष किया. विहारी ने कहा था कि नीतीश रेड्डी विनम्र बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता ने उनके लिए नौकरी छोड़ी और उनको तैयार किया. उनकी मेहनत रंग लाई क्योंकि मैं उन्हें तब से देख रहा हूं जब से वो 17 साल के थे. हैदराबाद के अलावा और भारत के भविष्य हैं.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share