बड़ी खबर: टीम इंडिया का सबसे धाकड़ बल्लेबाज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से हुआ बाहर, अब इस मैच में ही वापसी मुमकिन

शुभमन गिल पहले टेस्ट यानी की पर्थ मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. प्रैक्टिस मैच के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई. गिल को ठीक होने में 14 दिन का समय लग सकता है.

Profile

Neeraj Singh

इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले के दौरान मैदान पर भारतीय खिलाड़ी

इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले के दौरान मैदान पर भारतीय खिलाड़ी

Highlights:

शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं

गिल की अंगुली में फ्रैक्चर है

टीम इंडिया को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. गौतम गंभीर की टेंशन दोगुनी हो चुकी है. टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गिल को प्रैक्टिस मैच के दौरान फील्डिंग करते समय अंगुली में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया था. ऐसे में स्कैन में पता चला कि उनकी अंगुली टूट गई है और अब उन्हें रिकवरी में दो हफ्ते का समय लग सकता है. 

गिल पहले टेस्ट से बाहर


इंडियन एक्सप्रेस को बीसीसीआई के ऑफिशियल सूत्र ने कहा कि, उनकी अंगुली की हालत ठीक नहीं लग रही है. हमने स्कैन कराया जिसमें हमें फ्रैक्चर का पता चला. ऐसे में उन्हें रिकवरी में दो हफ्ते का समय लग सकता है. वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं. पहले और दूसरे टेस्ट में लंबा गैप है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी वापसी हो सकती है. 

गिल की गैरमौजूदगी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि रोहित शर्मा पिता बन चुके हैं और पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. जबकि गिल और राहुल पहले ही चोटिल हो चुके हैं. इस लिहाज से गौतम गंभीर की टेंशन दोगुनी हो चुकी है और अब उन्हें प्लेइंग 11 गिल को रिप्लेस करने के लिए बल्लेबाजों की तलाश करनी होगी. 

केएल राहुल भी हैं घायल


राहुल की बात करें तो राहुल को भी प्रैक्टिस मैच के दौरान छोटी गेंद पर शॉर्ट खेलने के चक्कर में चोट लग गई. बीसीसीआई सूत्र के अनुसार राहुल ने रविवार को फिर से बैटिंग की और वो पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. 32 साल के खिलाड़ी ने यहां मेडिकल टीम की मदद ली. राहुल हालांकि मैदान छोड़ चुके थे. लेकिन बाद में कर्नाटक के बैटर ने वापसी की. राहुल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिडिल ऑर्डर में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. 

कहा ये भी जा रहा है कि विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के लिए नहीं जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल के दिनों में जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि अगर वो प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे क्योंकि विकेट के पीछे ऋषभ पंत ही होंगे. 

ये भी पढ़ें:
भारतीय बल्लेबाज की अंगुली फ्रैक्चर, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में लगा सबसे बड़ा झटका, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के इतने मैचों से बाहर

'गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बोला हमला, कहा- रोहित और विराट कोहली की...

जय शाह की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लिया गया ये फैसला मोहसिन नकवी को नहीं आएगा पसंद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share