'खुद से आगे टीम को रखता है', रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर रहने पर भावुक हुआ बॉलीवुड सुपरस्टार, आलोचकों को लताड़ा, कहा- खुद से पूछो कि...

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेले. खराब फॉर्म से जूझ रहे इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने की उम्मीदों को देखते हुए यह फैसला लिया.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Highlights:

रोहित शर्मा के बाहर रहने के फैसले पर बॉलीवुड सुपरस्टार फरहान अख्तर ने इमोशनल पोस्ट लिखी.

फरहान अख्तर ने रोहित के टीम हित को आगे रखने के फैसले को सराहा.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में केवल 31 रन बना पाए थे.

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेले. खराब फॉर्म से जूझ रहे इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने की उम्मीदों को देखते हुए यह फैसला लिया. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में केवल 31 रन बना पाए थे. उनके बाहर रहने के फैसले पर बॉलीवुड सुपरस्टार फरहान अख्तर ने इमोशनल पोस्ट लिखी है. उन्होंने रोहित के टीम हित को आगे रखने के फैसले को सराहा. साथ ही उनकी कमियां गिनाने वाले आलोचकों को लताड़ा.

फरहान ने रोहित के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अपने सीने से यह बोझ हटाना चाहता हूं... इस आदमी ने भारतीय क्रिकेट के लिए कितना कुछ किया है और हमारी टीम की सालों से शानदार और सफलता से कप्तानी की है. बल्ले से उसकी दक्षता खुद कहानी कहती है और अनगिनत ऐसी पारियां हैं जिन्होंने हमें दिखाया है कि वह किस अव्वल दर्जे पर प्रदर्शन करता है. हां, यह खेल निर्दयी हो सकता है और कौनसा खिलाड़ी इस मुश्किल दौर से नहीं गुजरा है. हमने महानतम बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जूझते देखा है. कई बार हमने दबी आवाज में ऐसा चाहा है कि वे आराम लें, घरेलू क्रिकेट या नेट्स में जाकर फॉर्म हासिल करें फिर वापस आएं. आपको यह बताने में बड़ी मुश्किल होगी यह बताने में कि किसी कप्तान ने अपनी मर्जी से ऐसा किया है.'

फरहान अख्तर ने रोहित की आलोचना करने वालों को सुनाया

 

मिल्खा सिंह, तूफान जैसी फिल्मों में खिलाड़ी का रोल निभा चुके फरहान अख्तर ने कहा कि रोहित ने टीम के भले के लिए जो कदम उठाया है उसकी तारीफ होनी चाहिए लेकिन बहुत से लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'खुद से पूछिए आगे से कोई ऐसा क्यों करेगा जब खुद की शोहरत की जगह टीम का भला सोचने पर दुनिया इस तरह से बर्ताव करेगी.'

'रोहित आप सुपरस्टार हैं'

 

फरहान ने रोहित को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सुपरस्टार कहा और जो कदम उठाया उसके लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'रोहित आप सुपरस्टार हैं, आपको पता है कि आप क्या कर रहे हैं और मैं जानता हूं कि आप नेगेटिव बातों के आगे झुकेंगे नहीं. लेकिन दुनिया को यह दिखाने के लिए कि आपने खुद से आगे टीम को रखा, इसके लिए मैं शुक्रिया कहता हूं. ऐसा करना मुश्किल होता है और मजबूत दिल व दिमाग वाले लोग ही ऐसा कर सकते हं. यही बात महान लीडर बनाती है. जल्द ही आपको मैदान पर देखेंगे.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share