भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर पहुंच चुकी है. पहले 180 रन पर ढेर होने के बाद और फिर ऑस्ट्रेलिया के जरिए 337 रन ठोकने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में कमाल दिखाएंगे और रन बनाएंगे लेकिन 86 रन पर 4 विकेट गिरते ही ये साफ हो चुका था कि भारत के लिए ये मैच जीतना मुश्किल है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे.
ADVERTISEMENT
पिंक बॉल टेस्ट में विराट बुरी तरह फ्लॉप
जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. 12 रन पर केएल राहुल के बल्ले का किनारा लगा और 7 रन बनाकरह आउट हो गए. इसके बाद उनका साथ देने क्रीज शुभमन गिल आए. गिल और जायसवाल ने टीम के स्कोर को 42 रन तक पहुंचा दिया लेकिन तभी स्कॉट बोलैंड ने भारत को जायसवाल के रूप में अहम सफलता दिलाई. जायसवाल के बल्ले का किनारा लगा और वो 24 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली आए. गिल के साथ मिलकर दोनों ही बल्लेबाजों ने सोचा कि स्कोर आगे जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और विराट को बोलैंड ने पवेलियन भेज दिया. विराट कोहली इस टेस्ट की पहली पारी में भी 7 रन बनाकर आउट हुए थे जब उन्हें स्टार्क ने कैच आउट करवाया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार विकेटकीपर एलेक्स कैरी के कैच लिया. विराट जब आउट हुए तब उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसे में वो बेहद निराश और हताश होकर मैदान से बाहर गए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने धमाका किया. हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए और स्कोर को 337 रन तक पहुंचा दिया. इसके अलावा नाथन मैक्स्विनी और मार्नस लाबुशेन ने भी 39 और 64 रन ठोके. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 4 विकेट लिए. नितीश कुमार रेड्डी को 1 और आर अश्विन ने 1 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें: