न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जब बेंगलुरु टेस्ट गंवाया था तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वापसी कर लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और पुणे टेस्ट हारते ही टीम के हाथों से सीरीज निकल गई. बची हुई कसर मुंबई टेस्ट ने पूरी कर दी और इसी के साथ कीवी टीम ने भारत का पूरी तरह सफाया कर दिया. भारत की इस हार के बाद कहा जा रहा है कि टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है.
ADVERTISEMENT
WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल
इस बीच भारत के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत की. इस बातचीत में उनसे जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है? इसपर गावस्कर ने कहा कि
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर फोकस करो और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भूल जाओ.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीतना नामुमकिन
गावस्कर ने आगे कहा कि
मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीत पाएगी. अगर टीम ऐसा करती है तो मैं चांद पर पहुंच जाऊंगा. लेकिन 4-0 मुश्किल लग रहा है. भारत यहां 3-1 कर सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी. भारत को फिलहाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया पर फोकस करना चाहिए. आप चाहे 1-0, 2-0, 3-1 या 2-1 से जीते लेकिन आपको जीतना होगा. क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत ही राहत दिला सकती है.
रोहित- विराट को खुद को साबित करना होगा
गावस्कर ने यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भी बड़ा बयान दिया. गावस्कर ने कहा कि
रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापसी करनी होगी और खुद को साबित करना होगा. एक बेहतरीन क्रिकेट की यही पहचान है. लेकिन अगर वो ऑस्ट्रेलिया में फेल होते हैं तो फिर सेलेक्टर्स शायद नए चेहरों की पहचान शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें: