Exclusive: 'बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर फोकस करो, WTC भूल जाओ', सुनील गावस्कर का तंज, कहा- भारत 4-0 से नहीं जीत पाएगा

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत WTC फाइनल में नहीं पहुंच सकता है और इसके लिए उसे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और वहां पर जीतने पर फोकस करना होगा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

India's Shubman Gill (R) walks back to the pavilion after his dismissal as Virat Kohli enters the pitch to bat

Highlights:

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत WTC फाइनल में नहीं पहुंच सकता

गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फोकस करना चाहिए

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जब बेंगलुरु टेस्ट गंवाया था तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वापसी कर लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और पुणे टेस्ट हारते ही टीम के हाथों से सीरीज निकल गई. बची हुई कसर मुंबई टेस्ट ने पूरी कर दी और इसी के साथ कीवी टीम ने भारत का पूरी तरह सफाया कर दिया. भारत की इस हार के बाद कहा जा रहा है कि टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है. 

WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल 

इस बीच भारत के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत की. इस बातचीत में उनसे जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है? इसपर गावस्कर ने कहा कि

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर फोकस करो और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भूल जाओ. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीतना नामुमकिन

गावस्कर ने आगे कहा कि

मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीत पाएगी. अगर टीम ऐसा करती है तो मैं चांद पर पहुंच जाऊंगा. लेकिन 4-0 मुश्किल लग रहा है. भारत यहां 3-1 कर सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी. भारत को फिलहाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया पर फोकस करना चाहिए. आप चाहे 1-0, 2-0, 3-1 या 2-1 से जीते लेकिन आपको जीतना होगा. क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत ही राहत दिला सकती है.

रोहित- विराट को खुद को साबित करना होगा


गावस्कर ने यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भी बड़ा बयान दिया. गावस्कर ने कहा कि

रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापसी करनी होगी और खुद को साबित करना होगा. एक बेहतरीन क्रिकेट की यही पहचान है. लेकिन अगर वो ऑस्ट्रेलिया में फेल होते हैं तो फिर सेलेक्टर्स शायद नए चेहरों की पहचान शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: 'मुझे तो डर लगता...', भारत को न्यूजीलैंड ने पटखनी दी तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने शुरू किया माइंडगेम, गिलक्रिस्ट-वॉर्नर ने कही चुभने वाली बातें

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद गौतम गंभीर समेत रोहित-विराट की मुश्किलें बढ़ीं, BCCI पूछेगा ये 5 कड़े सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share