IND vs AUS: गंभीर के चहेते का पहले टेस्ट में हो सकता है डेब्यू, प्रैक्टिस मैच में बुमराह के साथ संभाली नई बॉल, बल्लेबाजों की बजाई बैंड

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में नए खिलाड़ियों को आजमा सकती है. इसके तहत बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभागों में मौका बन रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हर्षित राणा पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं.

Highlights:

भारतीय टीम अभी पर्थ में मैच सिम्युलेशन में बिजी है.

मैच सिम्युलेशन के दूसरे दिन भारतीय टीम के प्रमुख बॉलर्स ने अभ्यास किया.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में नए खिलाड़ियों को आजमा सकती है. रोहित शर्मा अगर गैरमौजूद रहे तो बैटिंग में ओपनिंग पॉजीशन के लिए जगह बनती है. इसके लिए अभिमन्यु ईश्वरन दावेदार हैं. वहीं बॉलिंग में नए चेहरे टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कदम रखते हुए दिखाई दे सकते हैं. पर्थ में टीम इंडिया के मैच सिम्युलेशन के दूसरे दिन का हाल बताता है कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद की कमान संभाली. हर्षित को शॉर्ट पिच गेंदबाजी करने का जिम्मा दिया गया है. जानकारी मिली है कि उन्होंने इस भूमिका को शानदार तरीके से निभाया. 

भारत के मैच सिम्युलेशन के दूसरे दिन टेस्ट स्क्वॉड में शामिल गेंदबाजों के अभ्यास की बारी आई. इसके तहत इंडिया ए में शामिल बल्लेबाज बैटिंग के लिए उतरे. टेस्ट डेब्यू के दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करने उतरे. नई गेंद जसप्रीत बुमराह और हर्षित ने साझा की. ईश्वरन ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. ऋतुराज गायकवाड़ इसके बाद बैटिंग के लिए आए. उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. उनकी पारी में चार छक्के शामिल रहे. इनमें से दो आर अश्विन की गेंदों पर गए तो एक-एक मानव सुथार व हर्षित राणा को लगाया.

हर्षित ने की बाउंसर्स की बौछार

 

गायकवाड़ शानदार बैटिंग करने के बाद पवेलियन चले गए. फिर सरफराज खान की बारी आई. उन्होंने 15 नवंबर को पहले दिन बैटिंग नहीं की थी. वहीं पहले दिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोटिल होने वाले केएल राहुल दूसरे दिन भी नहीं दिखे. वे बैटिंग के लिए नहीं आए. हर्षित ने अपनी बॉलिंग के दौरान कई बार बाउंसर का इस्तेमाल किया. उन्होंने छाप छोड़ी और दो बल्लेबाज उनकी गेंदों पर किनारा लगा बैठे. वे जुलाई के बाद से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक खेल नहीं पाए हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए हाल ही में रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में हिस्सा लिया था. तब पांच विकेट चटकाने के साथ ही फिफ्टी भी लगाई थी.

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर हर्षित पर काफी भरोसा करते हैं. उन्हीं के जोर देने पर इस युवा गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share