IND-AUS Adelaide Test: मिचेल स्टार्क करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस से टीम इंडिया को तबाह कर भी नहीं भूले पहले टेस्ट की हार, बोले- इन लोगों ने...

मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए एडिलेड टेस्ट में छह विकेट चटकाए और भारत को पहली पारी में 180 रन पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का शिकार किया.

Profile

SportsTak

मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क

Highlights:

मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया.

मिचेल स्टार्क ने तीसरी बार टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिया.

मिचेल स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट के जरिए करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस की.

मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए एडिलेड टेस्ट में छह विकेट चटकाए और भारत को पहली पारी में 180 रन पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का शिकार किया और फिर टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने 48 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लिए और इसे बेस्ट परफॉर्मेंस में तब्दील किया. इस तरह के जबरदस्त खेल के बाद भी मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में भारत से मिली करारी हार को याद किया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम खराब नहीं खेली थी. 

भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद जसप्रीत बुमराह की कमाल बॉलिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी. स्टार्क ने भारतीय पारी के सिमटने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए पहले टेस्ट के बारे में कहा, 'हम लोग उतना बुरा नहीं खेले थे. इन लोगों (भारतीय टीम) ने पर्थ में हमसे बेहतर खेल दिखाया था.' 

स्टार्क ने पहली गेंद पर विकेट पर क्या कहा

 

स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट में पहली ही गेंद पर जायसवाल को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने तीसरी बार टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है. वे यह कमाल करने वाले दूसरे ही गेंदबाज हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो उम्मीद नहीं थी कि गेंद इतनी स्विंग होगी. पता नहीं, बता नहीं सकता कि कैसा लग रहा है. ऐसा महसूस हो रहा था कि गेंद बहुत अच्छे तरीके से हाथ से निकल रही है. शुरुआत अच्छी रही थी.' 

स्टार्क का भारत के सामने कमाल

 

भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट से पहले स्टार्क का टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 2016 में गॉल टेस्ट में था. तब उन्होंने 50 रन देकर छह विकेट लिए थे. उन्होंने पांचवीं बार टेस्ट की एक पारी में छह विकेट लिए हैं. दिलचस्प बात है कि स्टार्क का बॉलिंग के साथ ही बैटिंग में भी टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन भारत के खिलाफ ही है. उन्होंने मार्च 2013 में मोहाली टेस्ट में 99 रन की पारी खेली थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share