IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर गाबा टेस्ट से पहले बड़ी अपडेट, नेट्स सेशन में गेंदबाज के साथ क्या हुआ? Video

जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट में फिटनेस से जूझते नजर आए थे. ओवर कें बीच में उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया था.

Profile

SportsTak

दूसरे टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह

Indian bowler Jasprit Bumrah (R) attended by physios on Day 2 of 2nd Test against Australia

Highlights:

जसप्रीत बुमराह एडिलेड में फिटनेस से जूझते नजर आए थे

उन्हें मैदान पर ट्रीटमेंट दिया गया था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जाएगाण् इस मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ी अपडेट आई है़. दरअसल दूसरे टेस्ट के दौरान बुमराह कंधे और पैर की तकलीफ से जूझते नजर आए थेण् ओवर के बीच में उन्हें मैदान पर फिजियो ने मेडिकल ट्रीटमेंट भी दी गई थी. जिसे देख हर किसी को उनकी चोट के खतरे को लेकर डर सताने लगा थाण् बाद में बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने क्लीयर किया था कि बुमराह को सिर्फ क्रैम्प है. ब्रिस्बेन पहुंचने के बाद अब बुमराह ने अपने  प्रैक्टिस सेशन से खुद अपनी फिटनेस अपडेट दी.

ब्रिस्बेन  पहुंचने के बाद वो नेट्स में  नजर आए और  वो नेट्स में अपनी पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते नजर आएण् उन्होंने आर अश्विन के साथ कुछ लेग ब्रेक गेंदों के साथ अभ्यास शुरू किया और फिर अपनी सामान्य गति पर लौट आएण् बुमराह ने  नेट्स में पूरी ताकत से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी कीण् नेट्स के दौरान बुमराह ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों को  काफी परेशान  किया.

बुमराह के कंधों पर काफी हद तक बॉर्डर  गावस्कर ट्रॉफी में भारत की जीत टिकी हुई हैण् पर्थ टेस्ट में उन्होंने  8  विकेट लेकर भारत को 295  रन से बड़ी जीत दिलाई थी.

मौजूदा सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की बात करें तो बुमराह सबसे आगे हैंण् पर्थ और  एडिलेड में  खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में उन्होंने 11.25 की शानदार औसत से 12 विकेट लिए हैंण्  हालांकि एडिलेड टेस्ट में  बुमराह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहेण् भारत ने 10 विकेट से सीरीज का  दूसरा मुकाबला गंवा दिया. जिससे पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई हैण् ऐसे में ब्रिस्बेन  में उनकी कोशिश टीम को सीरीज में बढ़त दिलाने पर हैण् 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share