IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और न्यू ईयर टेस्ट मैच सिडनी के मैदान में तीन दिसंबर से खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां जमकर तैयार में जुटे हुए हैं. वहीं एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की Playing XI सामने आ गई है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ा बदलाव किया और मिचेल मार्श की जगह युवा ऑलराउंडर खिलाडी ब्यू वेबस्टर डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही कमिंस ने मिचेल स्टार्क की फिटनेस पर भी बड़ी अपडेट दी है.
ADVERTISEMENT
मार्श नहीं कर सके कुछ भी खास
दरअसल, भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अभी तक खेले गए चार मुकाबलों में मिचेल मार्श गेंद और और बल्ले दोनों से कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. मार्श के नाम बल्ले से चार मैचों में जहां सिर्फ 73 रन हैं. वही 4 टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए उनके नाम सिर्फ तीन विकेट ही दर्ज हैं. मार्श के इसी खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान कमिंस ने अब बड़ा फैसला किया है.
कमिंस ने मार्श को किया बाहर
सिडनी टेस्ट मैच के लिए टीम से मिचेल मार्श को बाहर करने की जानकारी देते हुए कप्तान कमिंस ने कहा,
मिची (मिचेल मार्श) इस सीरीज में जैसा प्रदर्शन करना चाहते थे. वैसा नहीं कर सके. इस लिहाज से समय आ गया है कि टीम को फ्रेश रखा जाए. जिससे मिची के लिए जहां ये शर्म की बात है. वहीं ब्यू के लिए उनकी जगह खेलने का एक बड़ा मौक़ा भी है. जबकि मिचेल स्टार्क भी फिट हैं और वह खेलते हुए नजर आएंगे.
गेंद और बल्ले से ब्यू वेबस्टर का धमाल
वहीं ब्यू वेबस्टर की बात करें तो उन्होंने पिछले शेफील्ड शील्ड सीजन में गेंद और बल्ले से कमाल किया था. ब्यू ने बल्ले से 58.62 की औसत से 938 रन बनाए थे जबकि गेंद से 30 विकेट अपने नाम किए थे. यही कारण है कि मार्श की जगह अब ब्यू वेबस्टर सिडनी टेस्ट मैच में डेब्यू करते नजर आएंगे.
सिडनी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड.
ये भी पढ़ें :-