भारतीय क्रिकेट टीम चौथे दिन के अंतर में 9 विकेट गंवा 252 रन बना चुकी है. टीम इंडिया गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल रही है. मैच पर बारिश के आसार हैं और हम ऐसा देख चुके हैं. भारत ने चौथे दिन की शुरुआत 17 ओवर के बाद की. यानी की 51 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद अब टीम के सामने फॉलोऑन से आगे बढ़ने का लक्ष्य था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक फिर फ्लॉप हुए और 10 रन पर आउट हो गए. पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद केएल राहुल के 84 रन और रवींद्र जडेजा के 77 दिन की बदौलत भारत ने छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. लेकिन कंगारू बैकफुट पर जाने के लिए तैयार नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन पर 9 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन आकाश दीप के नाबाद 27 रन और बुमराह के नाबाद 10 रन की बदौलत भारत ने फॉलोऑन से पल्ला झाड़ लिया.
इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार 5वें दिन मौसम के खराब होने की संभावना है. भारत यही चाहेगा कि 5वें दिन बारिश हो और मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट लेना चाहेगी.
5वें दिन कैसा रहेगा मौसम?
ब्रिस्बेन के मौसम की बात करें तो 5वें दिन सुबह के वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश के भी आसार हैं. 25 प्रतिशत बारिश हो सकती है. जबकि 97 प्रतिशत आसमान पर बादल छाए रहेंगे. दोपहर के मौसम की बात करें तो ये उमस से भरा होगा और बादल भी रहेंगे. इसके अलावा तेज हवाएं भी चल सकती है.
एक्यूवेदर के अनुसार आखिरी दिन पूरी तरह बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 18 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. जबकि 90 प्रतिशत आसमान में बादल छाए रहेंगे. बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने 295 रन से पर्थ टेस्ट जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से बदला लिया और 10 विकेट से जीत हासिल की. ऐसे में तीसरा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: