नितीश कुमार रेड्डी जब गाबा टेस्ट में टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाने के लिए लड़ रहे थे, उस दौरान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने ऐसी हरकत कर डाली, जो तुरंत सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. गाबा टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी को केएल राहुल के नाम से परेशान करते हुए नजर आए. टीम इंडिया ने 51/4 से आगे खेलते हुए चौथे दिन की शुरुआत की.
ADVERTISEMENT
एक छोर पर केएल राहुल जमे हुए थे, तो दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा ने उनका साथ छोड़ दिया. जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने उनका साथ दिया और 67 रन की मजबूत पार्टनरशिप करके स्कोर को 5-74 से 5-141 पहुंचाया. 141 रन पर पहुंचते ही केएल राहुल भी आउट हो गए. वो 84 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. जडेजा को इसके बाद रेड्डी का साथ मिला और दोनों ने 53 रन की पार्टनरशिप की. रेड्डी हालांकि इस पार्टनरशिप में 61 गेंदों पर 16 रन का ही योगदान दे पाए. जब वो क्रीज पर संघर्ष कर रहे थे, उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने स्लेज करके उन्हें परेशान करने की कोशिश की.बात नाथन लायन के ओवर की है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया स्लेज
मौजूदा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक रेड्डी उस वक्त शांत क्रीज पर खड़े रहे, जब मेजबान टीम ने उनके दिमाग से खेलने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस ओवर में साफ सुनाई दे रहा है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रेड्डी का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा-
पिचिंग लेग, मुझे लगता है. यहां तक कि स्लाइडर, जड्डू स्पेशल. स्लाइडर छोड़ो, ठीक केएल राहुल जैसे. पैरों के जरिए से.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने हर टेस्ट मैच में कम से कम 40 रन बनाने वाले नीतीश रेड्डी गाबा टेस्ट की पहली पारी के दौरान फ्लॉप रहे और केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की डिफेंसिव बैटिंग ने टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों क्रीज पर टिके रहे. दोनों के बीच 39 रन की अटूट पार्टनरशिप हो गई है. चौथे दिन स्टंप तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
- झन्नाटेदार सिक्स! विराट के बल्ले से आकाशदीप ने मारा गगनचुम्बी छक्का, ड्रेसिंग रूम में हैरान हो गए कोहली-रोहित, कमिंस की गेंद पर लगने वाले तगड़े शॉट का Video वायरल
- 9 मैच में 252 की स्ट्राइक रेट, IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के इस भारतीय लड़के का T20 क्रिकेट में तूफान, 4 टीमों से आया था ट्रायल्स का बुलावा
- विराट कोहली जिस काम को करते हुए कहलाए क्रिकेट के किंग, अब उसी को करने में हो रहे फेल, साल 2024 ने पूरी तरह किया एक्सपोज